India News (इंडिया न्यूज), Twinkle Khanna: कहावत है ना जो दूसरों के लिए गड्ढा खोदते है उसमें वो खुद ही गिरते हैं, ये कहावत बॉलीवुड एक्ट्रेस और मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार की पत्नी ट्विकंल खन्ना पर बिल्कुल फिट बैठती है। जी हां बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान को लात मारने के चक्कर में खुद चोटिल कर बैठी ट्विकंल खन्ना। इस बात का खुलासा खुद ट्विकंल खन्ना ने अपने शो ट्वीक इंडिया में सैफ अली खान की मां और दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर के साथ किया था।

सेट खूब लड़ते थे ट्विंकल और सैफ

बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विकंल खन्ना ने अपने छोटे करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में कई एक्टर्स के काम किया है। उन्होंने सैफ अली खान के साथ कुल तीन फिल्मों में काम किया और उनकी ऑन-स्क्रीन जोड़ी को काफी पसंद भी किया गया। मगर क्या आपको पता है कि उनकी ऑफ-स्क्रीन बॉन्डिंग कैसी थी? बहुत बार होता कि फिल्मों के सेट पर या तो कोई दोस्त बनता है या फिर दुश्मन। सैफ अली खान और ट्विंकल की बॉन्डिंग इससे अलग थी। दोनों का रिश्ता कुछ खट्टा तो कुछ मीठा था। वे एक-दूसरे की टांग भी खींचते थे और एक-दूसरे की परवाह भी करते थे। सेट पर दोनों खूब लड़ते-झगड़ते थे और एक बार इस झगड़े के चक्कर में ट्विंकल को अस्पताल तक जाना पड़ गया था।

ट्विंकल को अस्पताल ले गए थे सैफ अली खान

दरअसल,एक फिल्म के सेट पर ट्विंकल खन्ना को सैफ अली खान पर इतना गुस्सा आया कि वह उन्हें लात मारने वाली थीं कि तभी उन्होंने अपना पैर लोहे की रॉड पर दे मारा और फिर एक्ट्रेस को अस्पताल ले जाना पड़ गया था। सैफ की मां शर्मिला टैगोर के साथ अपने शो ट्वीक इंडिया में खुद ट्विंकल ने यह किस्सा सुनाया था। उन्होंने कहा था- सैफ और मैं बहुत लड़ा करते थे। हम बहुत नासमझ थे। एक बार मैंने शॉट शुरू होने से पहले उन्हें लात मारने की कोशिश की और वह हट गया। फिर मेरा पैर लोहे की रॉड से टकरा गया। मुझे बहुत बड़ा झटका लगा और वह खड़ा होकर हंस रहा था। बाद में वह मुझे अस्पताल ले गया। वह बहुत प्यारा है।

कपूर खानदान की इस एक्ट्रेस ने अपनी मां के सामने शूट किया था सबसे लंबा बोल्ड सीन, सिनेमाघरों में लग गई थी लाइनें

दोनों ने तीन फिल्मों साथ काम किया

आपको बता दें कि ट्विंकल खन्ना और सैफ अली खान साल को 1996 में आई फिल्म दिल तेरा दीवाना में पहली बार साथ काम करते हुए देखा था। इसके करीब तीन साल बाद एक बार फिर ट्विंकल और सैफ की जोड़ी फिल्म ये है ‘मुंबई मेरी जान’ में बनी। ट्विंकल की आखिरी फिल्म ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’ थी और इसी में वह आखिरी बार सैफ के साथ नजर आई थीं। इसके अलावा ट्विकंल के पति अक्षय कुमार भी सैफ अली खान के साथ की फिल्मों नजर आ चुके हैं।

क्यों होती है कान में खुजली, समय रहते हो जाएं सावधान, हो सकती है जानलेवा बीमारी!