इंडिया न्यूज़,Bollywood News (Mumbai) :

अली फजल और ऋचा चड्ढा की शादी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार सोशल मीडिया पर कपल की शादी का वेडिंग कार्ड वायरल हो रहा है, जो एकदम हटकर है। कपल की तरह उनका वेडिंग कार्ड भी हटकर होगा इस बात का अंदाजा लगभग सभी को था। ऐसे में वेडिंग कार्ड की फोटो भी सामने आ गई है। इस वेडिंग कार्ड में पुराने जमाने के रोमांस की झलक साफ दिखाई दे रही है।

वेडिंग इनवाइट रेट्रो थीम पर है

Ali Fazal-Richa Chadha

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अली फजल और ऋचा चड्ढा की शादी के कार्ड के एक झलक से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पूरा वेडिंग कार्ड कितना दिलचस्प और इनोवेटिव होने वाला है। ये वेडिंग इनवाइट रेट्रो थीम पर है। ऋचा और अली के एक दोस्त ने उनके इस वेडिंग कार्ड को तैयार किया है। डिज़ाइनर ने ऋचा और अली के चेहरे को पॉप आर्ट डिजाइन में स्केच किया है। कपल के वेडिंग इनवाइट में माचिस की डिब्बी के आकार में 90 के दशक का एक रेट्रो फील दिया गया है। इस पर ‘कपल मैचेज’ लिखा हुआ नजर आ रहा है। इस कार्ड में ऋचा और अली पारंपरिक परिधानों में साइकिल की सवारी करते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें ऋचा चड्ढा और अली फजल 4 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंध सकते हैं।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !