Alia Bhatt Baby Shower:- बॉलीवुड के क्यूट कपल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं। बता दें, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। बता दें कि आलिया ने जून के महीने में सोशल मीडिया पर एक जानकारी दी थी कि वो प्रेग्नेंट है और जल्द ही मां बनने वाली हैं। इसी कड़ी में अब आलिया भट्ट के प्रेग्नेंसी से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है, जिसमें ये बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस की मां और सास उनके लिए कुछ खास प्लान कर रही है।

जल्द होगा आलिया भट्ट का बेबी शावर

आपको बता दें, अगस्त के महीने में आलिया और रणबीर बेबी मून पर इटली गए थे, जिसकी फोटोज़ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। इस दौरान कपल ने क्वालिटी टाइम स्पेंड किया था। फिलहाल अब आलिया और रणबीर दोनों ही अपने प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। इसी बीच एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें ये जानकारी दी गई है कि आलिया की सास नीतू कपूर और उनकी मां सोनी राजदान उनके लिए बेबी शावर प्लान कर रही हैं। रिपोर्ट के अनुसार, ये कार्यक्रम मुंबई में ही होने वाला है जिसमें केवल लड़कियां ही शामिल होंगी।

आलिया के बेबी शावर में ये सेलेब्स होंगे शामिल

रिपोर्ट के मुताबिक, इस बेबी शावर में आलिया की करीबी दोस्त के अलावा करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, अकांक्षा रंजन सिंह, नव्या नंदा, श्वेता बच्चन, आरती शेट्टी शामिल होंगी। इसके अलावा उनके कुछ दोस्त भी शामिल हो सकती है।

आलिया की अपकमिंग फिल्में

आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही रणवीर सिंह के साथ ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नज़र आने वाली हैं। इसके अलावा आलिया फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ से अपना हॉलीवुड डेब्यू भी करने वाली हैं।

 

ये भी पढ़े:- बॉलीवुड के इतिहास में बनेगी सबसे मंहगी फिल्म, फिरोज़ नाडियाडवाला 700 करोड़ का लगाएंगे दांव