Alia Bhatt Snapped At Dharma Office in Khar

इंडिया न्यूज़, मुंबई :

Alia Bhatt Snapped At Dharma Office in Khar : आलिया भट्ट एक भारतीय अभिनेत्री और सिंगर हैं। वह वर्तमान समय में भारत की बेहतरीन अभिनेत्रियों में सुमार हैं। और लगातार सुपर फिल्म में कर रही हैं। फिल्म जगत में आने से पहले आलिया का वजन काफी ज्यादा था, लेकिन उन्होंने अपने वजन पर कड़ी मेहनत करके फिल्म स्टूडेंट आफ द ईयर में एक ग्लैमरस लड़की की भूमिका अदा की। आलिया ने सिर्फ तीन माह के अंदर अपना 16 किलो वजन कम किया। अपनी ही बहन पूजा भट्ट की तरह आलिया बेहद खूबसूरत देखती है। (Viral Video Of Alia Bhatt)

Alia Bhatt Snapped At Dharma Office in Khar

उनके फिल्मी करियर की शुरूआत बाल कलाकार के तौर पर फिल्म ‘संघर्ष’ से हुई थी जिसमें उन्होंने छोटी प्रीति जिंटा का रोल अदा किया था लेकिन मुख्य अभिनेत्री के तौर पर उनके करियर की शुरूआत करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट आॅफ द ईयर’ से हुई थी जिसमें उन्होंने वरुण धवन और सिध्दार्थ मल्होत्रा के साथ काम किया था। आज आलिया भट्ट को Dharma ऑफिस Khar में स्पॉट किया गया यह देखिए पूरा वीडियो ।

Alia Bhatt Video

Also Read : Taapsee Pannu Spotted at Cromake Salon Juhu

Connect Us : Twitter Facebook