India News (इंडिया न्यूज), Alien: मैक्सिको की संसद में एक कथित एलियन का स्केलेटन सामने आने के बाद ये बात दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गई। अब इस स्केलेटन यानि कथित एलियन के शव की मैक्सिको सीटी के डॉक्टरों ने हाई टेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर जांच की। इस जांच में चौकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। एलियन के शव के सीटी स्कैन से पता चला कि इसका इस शव का निर्माण नहीं किया गया है और साथ है स्केलेटन के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ की गई है।

बता दें कि पृथ्वी के अलावा भी किसी और गृह में जीवन है इस बात पर इस बात को लगातार कहा जाता रहा है। इससे पहले यूएफओ होने की बात भी कही जाती रही है। हालांकि अब दुनिया में ये पहला केस है जिसमें एलियान के होने का सार्वजनिक तौर पर प्रमाण दुनिया के सामने रखा गया है।

डॉक्टरो का चौकाने वाला दावा

दी टेलिग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, जांच कर रहें डॉक्टरों का दावा है कि ये एक ही कंकाल का हिस्सा है जिसे किसी तोड़ जोड़ कर नहीं बनाया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले सोशल मीडिया में यूजर्स का कहना था कि ये एक तरह के जानवरों का कंकाल है जिसे तोड़ जोड़ कर इस तरह का रुप दिया गया है।

1000 साल पुराना है शव

मैक्सिको संसद में यूएमओ पर सुनवाई के दौरान जैमे मौसन ने पिछले सप्ताह संसद में कथित एलियन के शव को दुनिया के सामने रखा था। इन दो ममीकृत नमूने को कुज्को में एक खदान से प्राप्त किया गया है। स्केलेटन को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये 1000 साल पूराना है। तीन उंगली और एक लंबी खोपड़ी वाले इस स्केलेटन को देख लोग हैरान हो गए। वहीं कथित शव को दुनिया के सामने रखते हुए मौसन के शपथ लेते हुए कहा था कि उनके पास गैर मानव डीएनए है।

30 फिसदी डीएनए अज्ञात

कथित तौर पर शवों का अध्ययन ऑटोनॉमस नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ मैक्सिको के वैज्ञानिकों ने किया। इसका पर रेडियोकार्बन डेटिंग का इस्तेमाल कर डीएनए के सबूत निकालने की कोशिश की गई है। डॉक्टरों का दावा है कि इस कांकल के डीएनए पृथ्वी से नहीं मिल रहे हैं। साथ ही 30 फिसदी डीएनए अज्ञात है। इसके अलावा स्केलेटन का सीटी स्कैन कर पता चला है कि उसकी खोपड़ी के अंदर अंडा आकार कोई चीज छूपी है।

ये भी पढ़ें –