Categories: Live Update

Alkaline Diet Benefits : अल्कालाइन (क्षारीय) भोजन पानी से सभी रोगों की जड़ से रोक थाम

Alkaline Diet Benefits

शरीर की एसिडिक कंडीशन को अल्कालिन में बदलना आवश्यक।
कोई भी रोग हो चाहे कैंसर भी, Alkaline वातावरण में पनप नहीं सकता।
सिर के बाल से पैर तक के हर रोग को सही करने का सबसे सही रास्ता है शरीर को अल्कालिन कर लेना।

 Also Read :  ओमेगा-3 फैटी एसिड के ये है अनेक फायदे

पहले पी एच लेवल पर चर्चा (Alkaline Diet Benefits)

हमारे शरीर की सामान्य Ph 7.35 से 7.41 तक होना चाहिए।
अगर हम अपने शरीर के अन्दर पाए जाने वाले विभिन्न द्रव्यों की PH को Alkaline की तरफ लेकर जाते हैं। तो हम बहुत सारी बीमारियों के मूल कारण को हटा सकते हैं।

Cancer and PH – कैंसर (Alkaline Diet Benefits)

हर तरह के कैंसर सिर्फ Acidic Environment में ही पनपते हैं।
कैंसर की कोशिकाओं में ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में Fermentation होता है और लैक्टिक एसिड बनता है जो Acidic Environment पैदा करता है। वहां पर मौजूद ग्लूकोस लैक्टिक एसिड में बदलना शुरू हो जाता है।

Also Read : पालक दिल को रखता है हेल्दी, और जानिए इसे खाने के बेहतरीन फायदे

Gout and PH – गठिया (Alkaline Diet Benefits)

दूसरा उदहारण है– गठिया रोग मे रक्त मे यूरिक एसिड* की मात्रा बढ़ जाती है, जिससे रक्त एसिडिक होना शुरू हो जाता है। अगर हम ऐसी डाइट खाएं जिससे हमारा पेशाब अल्कालिन हो जाए तो ये बढ़ा हुआ यूरिक एसिड अल्कालिन पेशाब में आसानी से बाहर निकल जायेगा।

UTI and PH – पेशाब का संक्रमण (Alkaline Diet Benefits)

तीसरा उदहारण है — UTI जिसको Urinary tract infection कहते हैं, इसमें मुख्य रोग कारक जो बैक्टीरिया है वो E.Coli है, ये बैक्टीरिया एसिडिक वातावरण में ही ज्यादा पनपता है। इसके अलावा Candida Albicanes नामक फंगस भी एसिडिक वातावरण में ही ज्यादा पनपता है। इसीलिए UTI तभी होते हैं जब पेशाब की PH अधिक एसिडिक हो।

Kidney and PH – किडनी

किडनी की समस्या मुख्यतः एसिडिक वातावरण में ही होती है, अगर किडनी का PH हम अल्कालिन कर देंगे तो किडनी से सम्बंधित कोई भी रोग नहीं होगा। मसलन क्रिएटिनिन, यूरिक एसिड, पत्थरी इत्यादि समस्याएँ जो भी किडनी से सम्बंधित हैं वो नहीं होंगी।

वर्तमान स्थिति (Alkaline Diet Benefits)

आजकल हम जो भी भोजन कर रहें हैं वो 90 प्रतिशत तक एसिडिक ही है बहुत दवा खायी मगर फिर भी आराम नहीं हो रहा। तो उन सबका मुख्यः कारण यही है कि शरीर का एसिडिक हो जाना। इसीलिए हमारे हर इलाज मे परहेज, हमारे हिसाब से बताना आवश्यक है।

कैसे बढ़ाएं PH level ?

  • इन सभी Alkaline क्षारीय खाद्य पदार्थो का सेवन नित्य करिये…
  • फल सब्जी – लोकी, सेब, ऐवोकैडो, केले, जामुन, चेरी, खजूर, अंजीर, अंगूर, अमरुद, नींबू, आम, नारंगी,
  • संतरा,पपीता,आड़ू, नाशपाती, अनानास, अनार, खरबूजे, किशमिश, इमली तुलसी, सेंधा नमक, टमाटर, अजवायन,
  • दालचीनी, इत्यादि। हर फल को धोना आवश्यक है फिर छील कर खाय।
  • मुख्य बात –: पैकेट वाला आयोडीन सफेद नमक प्रयोग न करे यह अम्लीय(acidic) होता है और इसमें सामान्य से आयोडीन की अधिक मात्रा भी होती है, जो अत्यंत घातक है शरीर के लिए।
    आज से ही सेंधा नमक का प्रयोग शुरू कर दीजिए। यह पूरी तरह से प्राकृतिक और क्षारीय (Alkaline) होता है और आयोडीन भी सामान्य मात्रा में होता है

विषेश – पाचनतंत्र को मजबूत किए बिना शरीर को अल्कालिन करना केसे संभव है। हाजमोला या अन्य चूर्ण खा कर पेट साफ करने से शरीर अल्कालिन बनना मुश्किल है।

Alkaline Water बनाने की विधि (Alkaline Diet Benefits)

इसके लिए ज़रूरी क्षारीय सामान
1 नीम्बू,
25 ग्राम खीरा,लोकी
5 ग्राम अदरक,
21 पोदीने की पत्तियां,
21 पत्ते तुलसी,
आधा चम्मच सेंधा नमक,
चुटकी भर मीठा सोडा।
इन सभी चीजों को छोटे छोटे टुकड़ों में काट लीजिये, निम्बू छिलके के साथ ही। एक कांच के बर्तन में डेढ़ गिलास पानी के साथ इन सब चीजों को डाल दीजिये। पूरी रात इस पानी को ढक कर पड़ा रहने दें। इन सभी चीजों को हाथों से अच्छे से मसल लीजिये और फिर इसको छान कर पीजिये सुबह खाली पेट।

सावधानी–

चाय, कॉफ़ी, चीनी बन्द। अगर आप किसी बडे रोग से ग्रस्त हैं तो ये अल्कालिन पानी एक कप से ही शुरुआत करे। मात्र दस दिनों मे फर्क दिखाई देगा।
एप्पल साईडर विनेगर भी काम करता है पर कुछ कम।
खाने वाले चूने के पानी की दो तीन बूंदे एक लिटर पिने के पानी मे डाले। यही काम करती है, कुछ कम।
आयुर्वेदिक जडी बुटीयो वाला गोमूत्र खुद भी अल्कालिन ही है। जब चमडी पर विधि द्वारा लेप किया जाता है तो शरीर के अंदर के एसीड को बाहर निकालना शुरू कर देता है।
हार्ट किडनी लिवर व अन्य सभी मे सुधार आता है। इसी वजह से शरीर के हर अंग के सभी रोग आराम से ठीक हो रहे हैं। 26 जडी बुटीया व 18 खनिजो की ताकत भी शरीर को मिलती है।
पसीना आने तक कम से कम कपडो मे धूप का सेवन भी शरीर को अल्कालिन करता है। पर धिरे धिरे।

Also Read : बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने के घरेलू नुस्खे

Also Read :  हेपेटाइटिस पीलिया का इलाज

Connect With Us : Twitter Facebook

India News Editor

Recent Posts

पीएम जस्टिन ट्रूडो को आई अकल, भारतीयों के सामने झुकी कनाडा की सरकार…एक दिन बाद ही वापस लिया ये फैसला

रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) द्वारा भारतीय सरकारी एजेंटों को कनाडा में हत्या और जबरन…

3 minutes ago

मणिपुर में जल्द होगी शांति! राज्य में हिंसा को लेकर केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला, उपद्रवियों के बुरे दिन शुरू

इससे पहले मणिपुर में छह लापता लोगों के शव बरामद होने के बाद प्रदर्शनकारियों ने…

16 minutes ago

जहां पर भी फटेगा परमाणु बम…तबाह हो जाएगा सबकुछ, यहां जाने उस विनाश और उसके प्रभाव के बारे में

एक बड़े शहर पर विस्फोटित एक परमाणु बम लाखों लोगों को मार सकता है। दसियों…

36 minutes ago

उपचुनाव के बाद UP में आया सियासी भूचाल,ओवैसी ने CM योगी पर लगाया बड़ा आरोप

India News(इंडिया न्यूज),UP Politics: यूपी में हुए उपचनाव के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्मा गया…

37 minutes ago

दूसरी बार मां बनने जा रही है Sana Khan, इस अंदाज में फैंस संग शेयर की खुशखबरी

Sana Khan Announced Pregnancy 2nd Time: दूसरी बार मां बनने जा रही है Sana Khan

50 minutes ago

नतीजों से पहले ही हो गई होटलों की बुकिंग? झारखंड और महाराष्ट्र में कांग्रेस ने विधायकों को दिया सीक्रेट इशारा

झारखंड विधानसभा चुनावी परिणामों से पहले कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को यह निर्देश दिए…

53 minutes ago