आज पूरे देश में गणेश उत्सव की धूम मची हुई है। हर घर में आज बप्पा विराजमान हो रहे हैं। हंदू धर्म के अनुसार गणपति बप्पा का आगमन शुभ माना जाता है। ऐसे में आम आदमी से लेकर सितारों तक, हर कोई धूमधाम से मनाने वाला है। बॉलीवुड के अलावा टीवी के भी कई सितारों ने गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने घरों में गणपति बप्पा का स्वागत धूमधाम से भजन और आरती के साथ कर रहे हैं। बता दें कि सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और उनकी पत्नी चारू असोपा ने गणेश चतुर्थी के इस पावन अवसर पर अपने परिवार के साथ तस्वीरें शेयर की है जिसे देखने के बाद उनके फैंस बेहद हैरान हैं। आप सोच रहें होंगे कि इसमें हैरान होनो वाली क्या बात है तो चलिए आपको पूरी कहानी बताते हैं।

ये है पूरा मामला 

दरअसल राजीव सेन और उनकी पत्नी चारू असोपा के बीच पिछले कई दिनों से टकराव देखने को मिल रहा था। इतना ही नहीं खबर ये भी आ रही थी की ये दोनों कपल ज्लद ही तलाक ले सकते हैं। बात इतनी बिगड गई थी कि दोनों मीडिया के सामने एक दूसरे पर आरोप भी लगा रहे थें। इन बातों से ये अंदाजा लगाना आसान है कि दोनों के बीच कुछ अच्छा नहीं था। चारू असोपा ने तो एक मिडीया इंटरवयू मे यहां तक कह दिया था कि अब कोई मिरेकल ही उनके रिश्ते को बचा सकते है। ऐसे में अचानक दोनों को एक साथ खुशी – खुशी देख कर फैंस खुश भी हैं और हैरान भी हैं। तस्वीर देखकर इस बात की उम्मीद की जा सकती है कि बप्पा के आशीर्वाद से जल्द ही इन के बीच की कड़वहट खत्म हो जाए और दोनों अपने रिश्तों को आगे बढ़ाए ।

 


बेटी के साथ अकेली रहती हैं चारू

बता दें चारू अभिनेत्री के साथ साथ एक यूट्यूब ब्लॉगर भी हैं उनके यूटयूब वीडियो को देखकर इस बात का पता चलता है कि वो अपनी बेटी जियाना के साथ अपने पति से अलग रहती हैं। गौरतलब है इस कपल के शादी को सिर्फ तीन साल हुए हैं, लेकिन इन तीन सालों में दोनों के रिश्तों में कई बार खटास आई। बेटी जियाना के होने के बाद लगा था कि अब सब ठीक होगा, लेकिन रिश्ते में दरार और बढ़ती गई। चारू और राजीव सेन ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसे देखकर यही अम्मीद है कि फैंस को उनके रिश्ते को लेकर जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है।

इन तस्वीरों को किया शेयर 

आप देख सकते हैं जो तस्वीरें दोनों ने शेयर कि हैं उनमे वो अपनी बेटी जियाना के साथ गणपती बप्प का आशीर्वाद लेते दिख रहे हैं। साथ में राजिव सेन की मां भी दिख रही हैं।

 

ये भई देखें –  गणेश चतुर्थी 2022: सलमान खान की सलामती के लिए मां बप्पा से मांगेगी आशीर्वाद, घर में रखी स्पेशल पूजा