इंडिया न्यूज, मुंबई: Allu Arjun
Allu Arjun पिछले दिनों यूएई के ट्रिप पर गए थे। इस दौरान वहां से लौटते वक्त उन्हें कुछ ऐसा गिफ्ट मिला, जिसने एक्टर के इस ट्रिप को यादगार बना दिया। दरअसल, Allu Arjun को उनके एक बिजनेसमैन फैन ने 160 साल पुरानी पिस्टल गिफ्ट की। मलयाली बिजनेसमैन रियाज Kilton ने एक्टर को सरप्राइज करते हुए 160 साल पुरानी पिस्टल गिफ्ट की। इस विंटेज पिस्टल संग एक्टर की फोटो खूब लाइक की जा रही है। इस पिस्टल को गिफ्ट करते हुए बिजनेसमैन संग अल्लू अर्जुन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
Allu Arjun की केरल में तगड़ी फैन फॉलोइंग है। वो चाहे अल्लू के गाने हो या फिल्में, केरल में एक्टर के फैंस उन्हें जमकर सेलिब्रेट करते हैं। एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वे अपनी अपकमिंग फिल्म पुष्पा की शूटिंग में बिजी हैं। इसे सुकुमार डायरेक्ट कर रहे हैं। इस मूवी को दो हिस्सों में बनाया जाएगा। पुष्पा के अलावा Allu Arjun ने वेणु श्रीराम और कोराटला शिवा की फिल्म साइन की है। वे डायरेक्टर एआर मुरुगदॉस की फिल्म को लेकर भी चर्चा में हैं। Allu Arjun साउथ के बड़े स्टार हैं। उन्हें पावर स्टार के नाम से भी जाना जाता है। वे खासतौर पर तेलुगू सिनेमा के लिए काम करते हैं।
Read More: Allu Arjun की Pushpa से सामने आया Rashmika Mandanna का फर्स्ट लुक