इंडिया न्यूज़, Tollywood News :
साउथ स्टार अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म पुष्पा के बाद से देश की जनता के फेवरेट बन गए हैं। बता दें कि अल्लू अर्जुन पिछले दिनों न्यूयॉर्क में थे और वहां पर भी उनका स्वैग जनता के सिर पर तो चढ़कर बोलता दिखा और साथ ही उनके रंग में न्यूयॉर्क सिटी के मेयर भी रंगे हुए दिखे। बता दें कि यहां भी हर कोई ‘पुष्पा’ स्टाइल में एक्टर के साथ पोज देते हुए नजर आया।
अल्लू अर्जुन की एरिक एडम्स से मुलाकात
आपको जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में अल्लू अर्जुन न्यूयॉर्क गए थे, जहां उन्होंने अमेरिका में भारतीय डायस्पोरा द्वारा आयोजित प्रसिद्ध भारतीय वार्षिक कार्यक्रमों में से एक इंडिया डे परेड में देश का प्रतिनिधित्व किया। वहीं इस दौरान उन्होंने न्यूयॉर्क सिटी के मेयर एरिक एडम्स से भी मुलाकात की। अल्लू अर्जुन ने इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है जिसमें वो न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स से मुलाकात करते हुए नजर आ रहे हैं।
इन फोटोज में आप देख सकते हैं कि दोनों फिल्म पुष्पा का सिग्नेचर स्टेप भी करते हुए दिख रहे हैं। दोनों की तस्वीरें इस वक्त इंटरनेट पर छा गई हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्टर ने एक कैप्शन भी लिखा है। अल्लू अर्जुन ने लिखा कि, ‘न्यूयॉर्क शहर के मेयर से मिलकर खुशी हुई। बहुत स्पोर्टी जेंटलमैन। सम्मान के लिए धन्यवाद श्री एरिक एडम्स। थगेदे ले!’
न्यूयॉर्क में सम्मानित हुए अल्लू अर्जुन
आपको बता दें, अल्लू अर्जुन को फेडरेशन आॅफ इंडियन एसोसिएशन की तरफ से उन्हें न्यूयॉर्क में सम्मानित किया गया है जो कि गर्व की बात हैं। इस पोस्ट को महज कुछ ही देर में हजारों लाइक्स मिल गए और फैंस इस पोस्ट पर लगातार कमेंट कर रहे हैं और खुशी जाहिर कर रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में देखने के लिए मिल रहा है कि एरिक पर अल्लू अर्जुन का स्वैग चढ़ा है और वो उनके साथ ‘पुष्पा’ का सिग्नेचर पोज दे रहे हैं।
अल्लू अर्जुन और एरिक की साथ में फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। बता दें कि एक्टर की इस पोस्ट पर फैंस की दिलचस्प प्रतिक्रिया देखने के लिए मिल रही है। वैसे आपको बता दें कि इंडिया परेड में अल्लू अर्जुन ने अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी के साथ शिरकत की थी। इसमें वो केवल परेड में ही नहीं शामिल हुए बल्कि एक्टर को ग्रैंड मार्शल की उपाधि से भी सम्मानित किया गया है।
अल्लू अर्जुन वर्कफ्रंट
अल्लू अर्जुन के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ की शूटिंग जल्द ही शुरू करने वाले हैं। इसकी शूटिंग अगस्त के आखिरी तक शुरू की जाएगी। 21 अगस्त को पूजा आयोजन के साथ ही इस फिल्म का आधिकारिक रूप से ऐलान किया गया है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म ‘निकिता रॉय’ की शूटिंग लंदन में शुरू हुई
ये भी पढ़े : ‘द कपिल शर्मा’ शो को अब इस स्टार ने कहा अलविदा, सामने आई ये वजह
ये भी पढ़े : सोनाली फोगाट का सामने आया आखिरी वीडियो, मौत से पहले सोशल मीडिया पर किया था शेयर
ये भी पढ़े : ‘हड्डी’ फिल्म से नवाजुद्दीन का फर्स्ट लुक जारी, पहली नजर में पहचानना है मुश्किल
ये भी पढ़े : मट्टो की साइकिल का दमदार ट्रेलर रिलीज, दिहाड़ी मजदूर के संघर्ष की कहानी को दिखाती है फिल्म