साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जुन के सितारे पुष्पा फिल्म की सक्सेस के बाद से ही बुलंदियों पर है। बता दें कि एक्टर की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ ने बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई की थी। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के अपोजिट रश्मिका मंदाना को देखा गया था। पैन-इंडिया लेवल पर रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी। ऐसे में पुष्पा पार्ट 1 की सफलता के बाद अब दर्शक फिल्म के दूसरे पार्ट का बड़ी बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब पुष्पा द राइज के बाद इसका दूसरा पार्ट पुष्पा द रुल आएगा। वैसे बता दें कि दूसरे पार्ट के लिए लीड एक्टर्स ने भी अपनी फीस में बढ़ोतरी कर दी है।
लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन और सुकुमार ने पहले ही एक बड़ी राशि की डिमांड की है। सभी बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म भी फिल्म के डिजिटल राइट्स के लिए आपस में होड़ कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि कई बॉलीवुड फिल्म स्टूडियो भी ‘पुष्पा 2’ के लिए सामने आए हैं। अल्लू अर्जुन ने फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए लगभग 90 करोड़ रुपये और मुनाफे में हिस्सेदारी भी मांगी है। इसका मतलब है कि वह इस प्रोजेक्ट से आसानी से 100 करोड़ रुपये कमा लेंगे।
वहीं बात करें डायरेक्टर सुकुमार की तो उन्होंने ने भी अपनी फीस में बढ़ोतरी की है। उन्होंने पहले पार्ट को 18 करोड़ रुपये में बनाया था लेकिन दूसरे पार्ट के लिए वह 40 करोड़ रुपये चार्ज करेंगे। एक्टर और डायरेक्टर की बढ़ती फीस के बाद फिल्म का बजट काफी ऊपर पहुंच गया है। बाकी एक्टर्स और तकनीशियनों की फीस भी लगभग 50 से 75 करोड़ रुपये के करीब हो सकती है।
बता दें कि ‘पुष्पा 2’ का बजट 350 करोड़ रुपये है। टीम अगस्त 2022 में शूटिंग शुरू करेगी। कथित तौर पर फिल्म की शूटिंग अगस्त के तीसरे सप्ताह से शुरू होगी। प्री-प्रोडक्शन का काम अब जोरों पर है। पुष्पा 2 के बजट की बात करें तो ये ‘साहो’ और ‘बाहुबली’ के आस-पास पहुंच गया है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh Special Train News: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में देशभर…
जानकारी के मुताबिक, यह आग महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 में लगी थी। दमकल…
Facts About Bathing: क्या सेहत के लिए रोज नहाना नहीं होता है ठीक
आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 6 गाड़ियां लगाई गई हैं, लेकिन आग…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan: शादी से मना करना दूल्हे कोकाफी महंगा पड़ गया। लड़की के…
अमेरिकी कैपिटल के पश्चिमी मोर्चे पर संगीत कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित की जाएगी, जो…