साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने अपनी दमदार एक्टिंग के चलते दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। वहीं अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा-द राइज ने बॉक्स आॅफिस पर रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बता दें कि 2021 दिसंबर में रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा- द राइज’ को सिर्फ साउथ में ही नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा में भी काफी पसंद किया गया। वही फिल्म के लीड एक्टर अल्लू अर्जुन के स्टाइल के दर्शक आज तक दिवाने हैं कि वो एक बार फिर उनको पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे है।
बता दें कि पहली फिल्म पुष्पा की सफलता के बाद मेकर्स भी ‘पुष्पा 2’ को पहले से भी ज्यादा धमाकेदार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस बीच अल्लू अर्जुन की फीस से जुड़ी हुए खबर सामने आई है, जिसे सुन हर कोई हैरान रह जाएगा।
अल्लू ने पार्ट वन में लाल चंदन के खुंखार तस्कर पुष्पा राज के किरदार से करोड़ों लोगों का दिल जीता था। इसी के साथ वो पैन इंडिया एक्टर्स की लिस्ट में भी शुमार हो गए जिसके बाद उनकी फीस बढ़ना तो तय था, लेकिन एक्टर ने ‘पुष्पा 2’ के लिए पूरे बजट का एक चौथाई हिस्सा अपनी फीस के रूप में वसूली है।
बता दें कि ‘पुष्पा’ के पहले पार्ट का बजट 200 करोड़ था। वहीं सीक्वल के लिए बजट को बढ़ाकर 400 करोड़ कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अल्लू अर्जुन ने ‘पुष्पा 2’ के लिए 100 करोड़ चार्ज किया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। अगर अल्लू ने इतनी फीस ली है तो ये फिर ये उनके करियर के अभी तक की सबसे महंगी और बड़ी फिल्म है।
वहीं फिल्म की बात करें तो, इस फिल्म को मशहूर डायरेक्टर सुकुमार ने डायरेक्ट किया है जिसपर अब तेजी से काम चल रहा है। सूत्रों के अनुसार ‘पुष्पा 2’ को अगले साल यानी 2023 में रिलीज करने का प्लान किया जा रहा है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : Cannes Film Festival 2022 हिना खान इस ड्रेस में दिखाएंगी अपना जलवा, वायरल हो रही है फोटो
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…