इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):

बॉलीवुड के संस्कारी बाबूजी के नाम से फेम हुए आलोक नाथ ने फिल्मों से लेकर टीवी की दुनिया तक में अपनी खास पहचान बनाई है। बता दें कि दिग्गज एक्टर आलोक नाथ का जन्म बिहार के खगड़िया में 10 जुलाई 1956 को हुआ था। उनके पिता डॉक्टर और मां टीचर थी। आलोक नाथ का बचपन दिल्ली में बीता। शुरूआती दिनों से ही उनकी एक्टिंग में रूचि थी। वैसे आलोक नाथ ने ज्यादातर फिल्मों में पिता की भूमिका निभाई है, जिसके चलते उन्हें संस्कारी बाबूजी का नाम दे दिया गया।

पिता के रोल में किया गया पसंद

alok-nath bollywood

आलोक नाथ ने कई फिल्मों में तरह-तरह के रोल्स किए लेकिन उन्हें पिता के रोल में ज्यादा पसंद किया गया। बता दें कि आलोक नाथ ने कई स्टार्स के पिता का रोल प्ले किया। इतना ही नहीं उन्होंने फिल्म ‘अग्निपथ’ में महज 34 साल की उम्र में 48 साल के अमिताभ बच्चन के पिता का किरदार निभाया था। इंडस्ट्री में 39 साल बिता चुके आलोक नाथ ने टीवी सीरियल और सिनेमा में अपनी अच्छी खासी पकड़ बनाई। बॉलीवुड और छोटे पर्दे दोनों जगह अपनी पहचान बनाने वाले आलोक नाथ ने अपने करियर में तकरीबन 140 फिल्मों में काम किया है, इसके साथ ही वो 15 से ज्यादा टीवी सीरियल्स में भी नजर आ चुके हैं।

मीटू का लग चुका है आरोप

alok nath me too

वैसे बता दें कि बॉलीवुड के संस्कारी पिता का विवादों से भी गहरा नाता रहा है। आलोक नाथ के साथ काम कर चुकीं प्रोड्यूसर विनता नंदा ने उनके ऊपर रेप का आरोप लगाया था। विनता ने फेसबुक पोस्ट करके आरोप लगाए थे। हालांकि, आलोक नाथ कोर्ट से बरी कर दिया गया था। वहीं इसके बाद एक्ट्रेस दीपिका अमीन ने भी उनपर कई गंभीर आरोप लगाए थे। इस बीच रेणुका शहाणे ने भी दीपिका का समर्थन किया था।

नीना गुप्ता के साथ रहा अफेयर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आलोक नाथ और नीना गुप्ता का अफेयर था। दोनों का आठ साल तक अफेयर था। हालांकि, उनका रिश्ता मुकाम तक नहीं पहुंच सका। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों एक्ट्रेस से आलोक की सगाई भी हुई थी, लेकिन आखिर वक्त पर उनका रिश्ता टूट गया। इसके बाद फिल्मों में आने के बाद साल 1987 में आलोक नाथ ने आशु सिंह से शादी की। अब दोनों के दो बच्चे एक बेटा शिवांग नाथ और बेटी जुनाई नाथ है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : व्हाइट साड़ी में मलाइका अरोड़ा दिखी स्टनिंग, एक्ट्रेस का देसी लुक फैंस को आया पसंद

ये भी पढ़े : मानुषी छिल्लर ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के बाद अब इस फिल्म में आएंगी नजर, जानें डिटेल

ये भी पढ़े : ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में दयाबेन के रोल में नजर आएंगी एक्ट्रेस, जल्द करेंगी गोकुलधाम में एंट्री

ये भी पढ़े : शक्तिमान के बाद अब ‘कैप्टन व्योम’ पर बनेंगी फिल्म, जानें पूरी डिटेल

ये भी पढ़े : सरगुन मेहता इस फिल्म से करेंगी अपना बॉलीवुड डेब्यू, अक्षय कुमार के साथ शेयर करेंगी स्क्रीन

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube