इंडिया न्यूज़, TV Serial News (Mumbai):
टीवी इंडस्ट्री और बॉलीवुड में भी अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरने वाले मशहूर और संस्कारी बापूजी यानि आलोक नाथ फिर से चर्चाओं में छाए हुए हैं। बता दें कि उन्होंने फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ और ‘हम आपके हैं कौन’ में सभी को आदर्श और संस्कारों के बारे में खूब ज्ञान दिया था। अब ताज़ा जानकारी के अनुसार एक्टर जल्द ही इस सीरियल में नजर आयगे।
मी टू को लेकर चर्चा में थे आलोक नाथ
आपको बता दें कि एक्टर कुछ सालों पहले मीटू अभियान को लेकर लोगों के निशाने पर आ गए थे। इस अभियान के बाद से ही आलोक नाथ एक्टिंग की दुनिया से दूर थे। लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है, उसमें बताया जा रहा है कि आलोक जल्द ही टीवी पर दोबारा वापसी करने वाले हैं। आलोक नाथ बालाजी टेलीफिल्म्स के सीरियल के जरिए टीवी पर वापसी करेंगे और बॉलीवुड एक्ट्रेस अरुणा ईरानी के साथ मुख्य भूमिका अदा करते नजर आएंगे।
अपकमिंग शो बॉलीवुड फिल्म ‘राजा बाबू’ पर आधारित होगा
मीडिया रिपोर्ट्स में ये बताया जा रहा है कि, आलोक नाथ और अरुणा ईरानी के अपकमिंग शो का नाम ‘संसार’ है, जो कि बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और एक्ट्रेस करिश्मा कपूर की फिल्म ‘राजा बाबू’ पर आधारित होगा। वहीं ये भी पता चला है कि इस शो में टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी भी मुख्य भूमिका निभाते दिखाई देंगे। आलोक नाथ और अरुणा ईरानी स्टारर इस शो के बारे में बात करते हुए सूत्र ने कहा कि, “यह एक मेगा प्रोजेक्ट होगा, जिसे बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा। इसमें मशहूर एक्ट्रेस अरुणा ईरानी और आलोक नाथ लीड रोल अदा करते नजर आएंगे।”
यह होगी स्टारकास्ट
रिपोर्ट के अनुसार शो में पर्ल वी पुरी का रोल बिल्कुल गोविंदा के जैसा होगा, जो कि संस्कारी बेटा होने के साथ-साथ एक रोमांटिक लवर और मस्त-मौला इंसान होगा।” हालांकि अब तक इस शो के मेकर्स की ओर से कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है। इसी के साथ आपको बता दें कि आलोक नाथ और पर्ल वी पुरी ने भी अपने इस अपकमिंग शो के बारे में कुछ नहीं बताया है।