इंडिया न्यूज, दरभंगा।
Aman Took Revenge : बिहार विधानसभा उपचुनाव का मंगलवार को परिणाम आ गया। दरभंगा की चर्चित सीट कुशेश्वरस्थान फिर एक बार जेडीयू के खाते में चली गई। इस सीट पर जेडीयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी ने आरजेडी उम्मीदवार गणेश भारती को 12698 वोट से हरा दिया। लेकिन आपको बता दें कि इस जीत के पीछे एक दिलचस्प कहानी भी है।
जेडीयू के प्रत्याशी और इस विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करने वाले अमन भूषण हजारी केवल मैट्रिक तक पढ़ाई की है। उन्होंने अपनी राजनीतिक पारी की शुरूआत पंचायत चुनाव से की थी। वर्ष 2016 के पंचायत चुनाव में अमन भूषण हजारी ने पंचायत समिति के पद के लिए चुनावी मैदान में उतरे थे। लेकिन आरजेडी के उम्मीदवार गणेश भारती ने उस समय अमन भूषण हजारी को करारी शिकस्त दे दी थी। लेकिन इस बार अमन भूषण हजारी ने कुशेश्वरस्थान की सीट जीतकर पांच साल पुराना बदला ले लिया।
चुनाव लड़ने से पहले अमन भूषण हजारी ने जो हलफनामा दिया है उसके अनुसार वे 26 साल के हैं और वे सिर्फ मैट्रिक पास हैं। वर्ष 2015 में उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा दी थी। अमन भूषण हजारी की घोषित संपत्ति की बात करें तो आवासीय मकान, कृषि भूमि के साथ-साथ उनके पास एक स्कॉर्पियो और तीन मोटरसाइकिल है।
इससे पहले अमन हजारी के पिता शशि भूषण हजारी यहां से एमएलए थे। उनके निधन के कारण ही यहां उपचुनाव करवाना पड़ा। पहले अमन भूषण की मां को टिकट देने की बात चल रही थी लेकिन कुछ दिनों बाद उनका भी निधन हो गया जिस कारण अमन भूषण हजारी को जेडीयू ने अपना प्रत्याशी बनाया। कुशेश्वरस्थान विधानसभा में यादव, मुस्लिम, कुर्मी और मुसहर मतदाता बाहुल्य संख्या में है जिसकी वजह से इन्हीं जाति को ध्यान में रखकर यहां की राजनीति होती है।
Also Read : Goa Assembly Elections : तो क्या साथ आएंगी कांग्रेस व टीएमसी
एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत एक्शन India News(इंडिया न्यूज),Rajasthan News: बीकानेर पुलिस ने कुख्यात 'किंग्स…
Azerbaijan Airlines Plane Crash: कजाकिस्तान के अक्तौ एयरपोर्ट पर बुधवार (25 दिसंबर 2024) को हुए…
India News (इंडिया न्यूज)The Satanic Verses' Returns: सलमान रुश्दी की विवादित किताब 'द सैटेनिक वर्सेज'…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान के करौली गंगापुर में हुए भीषण सड़क हादसे ने…
Kidnapping Viral Video: राजस्थान के डीग में सोमवार (23 दिसंबर, 2024) को स्कूल से परीक्षा…
तीसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान के कोटपूतली जिले…