पवित्र अमरनाथ गुफा के पास कल शाम बादल फटने के बाद से लगातार जारी बचाव अभियान में बरामद किए जाने वाले शवों की संख्या 16 हो गई है और 45 लोग लापता हैं।। सेना, वायुसेना, पुलिस, पर्वतीय सुरक्षा दल व अन्य बचाव दल अभियान में जुटे हैं। बारिश भी लगातार जारी है। रेस्क्यू पूरा होने और रूट की मरम्मत के बाद ही यात्रा शुरू हो सकेगी। पहलगाम और बालटाल से आगे किसी को जाने की इजाजत नहीं है। पूर्वी जम्मू में डोडा जिले के ठथरी शहर के गुंटी जंगल में भी बादल फटने की सूचना मिली है। हालांकि इसमें कोई नुकसान नहीं हुआ है।