इंडिया न्यूज़ (जम्मू ) :इस साल अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू होने जा रही है ,पवित्र अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन की पूरी तैयारी कर ली गई है। 28 से शुरू होकर यह यात्रा 11 अगस्त तक चलेगी ,जम्मू के भगवती नगर कैंप से पहला जत्था सोनमर्ग के बालटाल बेस कैंप के लिए 26 को रवाना हो चूका है ,बालटाल बेस कैंप में 1700 टेंट्स की व्यवस्था की गई है,एक टेंट में दस लोगो के रहने की व्यवस्था है,जम्मू के रामबाण जिले में एक नया यात्री विश्राम गृह भी बनाया गया है.
इस साल करीब तीन लाख लोग बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे,इस बार की यात्रा अब तक की सबसे बड़ी यात्रा होने का अनुमान है क्योंकी 2020 और 2021 में कोरोना महामारी की वजह से यात्रा नहीं हुए थी.