Amazing Benefits of Amba Turmeric : नेचुरोपैथ कौशल
आंबा हल्दी के पेड़ भी हल्दी की ही तरह होते हैं।
●● अंतर ●●
◆ आंबा हल्दी के पत्ते लम्बे तथा नुकीले, गांठ बड़ी और भीतर से लाल तथा इसमें सिकुड़न और झुर्रियां नही होती।
◆ हल्दी की गांठ छोटी और पीली होती है।
आम्रगन्धा, सुरभीदारू, दारू, कर्पूरा, पदमपत्र, कपूर हल्दी, आंबिया हल्दी, आमआदा, आबे हल्द, आंबा हल्दर, पालुपसुप, मैंगों जिंजर और करक्यूमा एरोमोटिका।
●● रंग ●●
लालिमा लिए हुए पीली रंग की।
●● स्वाद ●●
कड़वी और तेज।
●● स्वरूप ●●
एक पेड़ की जड़ जो मिट्टी में उगती है।
●● स्वभाव ●●
तासीर गरम।
●● हानि ●●
अधिक मात्रा में सेवन हृदय के लिए हानिकारक।
●● मात्रा ●●
सेवन 4 ग्राम की मात्रा तक ही।
●● गुण ●●
यह वायु शांति कारक, पाचक, पथरी को तोड़ने वाली, पेशाब की रुकावट को खत्म करने वाली, घाव और चोट में लाभ करने वाली, मंजन करने से मुंह के रोगों को खत्म करती है।
खांसी, सांस और हिचकी में लाभकारी।
READ ALSO : How Spinach is Beneficial for Health स्वास्थ्य के लिए कैसे फायदेमंद है पालक
(1). सूजन आने पर.. (Amazing Benefits of Amba Turmeric)
आंबा हल्दी को ऐलोवेरा के गूदे पर डालकर कुछ गरम करके बांधने से सूजन दूर होती है तथा घाव को भरती है।
READ ALSO : Home Remedies for Cough and Dry Cough खांसी व सूखी खांसी का घरेलू इलाज
READ ALSO : Ozone Therapy Being Used as a Pain Reliever दर्द निवारक के तौर पर इस्तेमाल हो रही ओजोन थेरेपी
● आम्बा हल्दी, सरकण्डे की जड़ और जलाई हुई कौड़ी को कूटकर छान लें।
● फिर भैंस के दूध में मिलाकर रात के समय चेहरे पर लगाकर सो जायें।
पानी में भूसी को भिगो दें।
● सुबह और शाम उसी भूसी वाले पानी से मुंह को धोने से माता के दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे।
READ ALSO : Turmeric Water Nectar हल्दी का पानी अमृत
READ ALSO : Why is it Necessary to Apply Sunscreen in Winter सर्दियों में Sunscreen लगाना है क्यों जरूरी
चोट सज्जी, अम्बा हल्दी 10-10 ग्राम को पानी में पीसकर कपड़े पर लगाकर चोट (मोच) वाले स्थान पर बांधें।
● आंबा हल्दी को पीसकर, गरम करके बांधने से चोट को ठीक करती है तथा सूजन दूर होती है।
◆पपड़िया कत्था 20 ग्राम
◆ अम्बा हल्दी 20 ग्राम
◆ कपूर, लौंग 3 ग्राम, को पानी में पीसकर चोटमोच पर लगाकर पट्टी बांध दें।
● अम्बाहल्दी, मुरमक्की, मेदा लकड़ी 10-10 ग्राम लेकर पानी में पीसकर हल्का गर्म कर चोट पर लगायें।
READ ALSO : Take Care of Health in Winter सर्दियों में सेहत का रखें ध्यान
अम्बाहल्दी, चोट सज्जी 10-10 ग्राम पीसकर 50ml गर्म तेल में मिला दें।
ठंडा होने पर रूई भिगोकर घाव, जख्म पर बांध दें।
READ ALSO : Benefits of Honey शहद के गुण
READ ALSO : Coriander Will Cure Blood Sugar धनिया ठीक करेगा ब्लड शुगर
चौधारा, आंबा हल्दी 10-10 ग्राम पीसकर घी में भून लें।
उसमें सज्जी और सेंधानमक 5-5 ग्राम पीसकर मिला लें।
टूटी हड्डी और गुम चोट पर बांधने से लाभ होगा
● आंबा हल्दी 3 ग्राम पानी से सुबह शाम लें और मैदालकड़ी, कुरण्ड, चोट सज्जी, कच्ची फिटकरी, आंबा हल्दी 10-10 ग्राम पानी में पीसकर कपड़े पर फैलाएं, चोट पर रखकर रूई लगाकर बांध दे।
Amazing Benefits of Amba Turmeric
READ ALSO : Amazingly Effective Uses of Ajwain अजवाइन के अद्भुत प्रभावशाली प्रयोग
Allu Arjun Summoned By Police: हैदराबाद पुलिस ने संध्या थिएटर में उनकी फिल्म 'पुष्पा 2:…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: दरभंगा में हालिया चोरी की घटनाओं ने जहां पुलिस को चुनौती…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: सोमवार को दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश देखने…
Syria: तुर्की के विदेश मंत्रालय ने कहा कि, तुर्की के विदेश मंत्री हकन फिदान ने…
India News (इंडिया न्यूज),Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के सीहोर से बड़ी खबर आ रही है।…
India News (इंडिया न्यूज),Lawrence Death: उत्तर प्रदेश से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने…