Amazing News : अक्सर जहां पति-पत्नी में अगूढ़ प्रेम होता है और उनमें से अगर एक की मौत अचानक किसी कारण वश हो जाती है तो कई सदमे का शिकार भी हो जाते हैं और कई बार तो सुसाइड तक के मामले भी सामने आ जाते हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के शाजापुर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की मौत के बाद उसकी यादें हमेशा ताजा रखने के लिए एक अनूठा कदम उठाया। उसने अपनी पत्नी की याद में मंदिर ही बनवा दिया। उस मंदिर में किसी देवी देवता की प्रतिमा नहीं बल्कि 3 फुट की पत्नी की प्रतिमा तैयार करवाई उसे प्राण-प्रतिष्ठा के साथ स्थापित किया गया। अब पूरा परिवार
सुबह-शाम मंदिर में पूजा करता है।
प्रतिमा को देख मां की यादें हमेशा ताजा रहेंगीे
नारायण के बेटों का कहना है कि मां भले ही इस दुनिया से चली गई हों, लेकिन वे चाहते हैं कि प्रतिमा के तौर पर वे सदैव साथ रहें। वहीं, नारायण सिंह भी अपनी पत्नी को देवी स्वरूप मानते हैं और उनके आचरण और संयमित जीवन शैली की जमकर तारीफ करते हैं।