इंडिया न्यूज़,Tollywood News (Mumbai) :
डायरेक्टर मणि रत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन’ इन दिनों काफी सुर्खियों में है। बता दें इस फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद से ही फैंस इस फिल्म के लिए बेहद उत्सुक हैं। दरअसल तमिल सिनेमा का यह ग्रैंड प्रोजेक्ट अपनी घोषणा के दिनों से ही काफी चर्चा में है और अब ट्रेलर सामने आने के बाद इसके शानदार विजुअल काफी तारीफ बटोर रहे हैं।
‘पोन्नियिन सेल्वन’ को इंडिया की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस तमिल फिल्म का बजट कुल 500 करोड़ रुपये है. न सिर्फ इसके विजुअल शानदार हैं, इस फिल्म की स्टार कास्ट भी उतनी ही शानदार है। वहीं इस मल्टी स्टारर फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, त्रिशा, जयम रवि, चियान विक्रम और कार्थी अहम किरदारों में हैं। इसके अलावा कई नामचीन चेहरे सपोर्टिंग रोल निभा रहे हैं। इन नामों की सूची में मशहूर एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला जैसे नाम भी सम्मलित हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमेजन प्राइम वीडियो ने ‘पोन्नियिन सेल्वन’ के ओटीटी राइट्स 125 करोड़ रुपये में खरीदे हैं, हालांकि यह फिल्म थिएटर में रिलीज होने वाली है, पर ओटीटी के जादू को फिल्म निमार्ता भी नजर अंदाज नहीं कर सकते हैं। आपको बाता दें कि यह फिल्म दो पार्ट्स में थिएटर में रिलीज होगी. पहला पार्ट 30 सितंबर को थिएटर में आएगा तो दूसरा कुछ महीनों बाद रिलीज किया जाएगा।
भले ही फिल्म दो पार्ट में रिलीज हो पर अमेजन प्राइम वीडियो ने 125 करोड़ रुपये खर्च कर एक ही बार में दोनों पार्ट्स के ओटीटी राइट्स खरीद लिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के सैटेलाइट राइट्स भी बहुत महंगे बिके हैं। यह राइट्स सन टीवी ने खरीदे हैं। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर साउथ के दो सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन को बतौर चीफ गेस्ट आमंत्रित किया गया था।
Rojgar Mela 2024: पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 71000 से ज्यादा चयनित अभ्यर्थियों…
India News (इंडिया न्यूज),Indore News: इंदौर में सोमवार सुबह बाबा रणजीत की भव्य प्रभातफेरी निकाली गई,…
India News (इंडिया न्यूज), Forest Department: नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र में अवैध खनन…
तीनों खालिस्तानी आतंकियों को लेकर पंजाब पुलिस की तरफ से बताया गया है कि, इनका…
Liver Detox Drinks: शराब सेहत के लिए हानिकारक है। इसके बावजूद लोग शराब पीते हैं…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Water Supply: दिल्ली में यमुना नदी में अमोनिया के स्तर…