India News

Ambala News: अंबाला में आर्मी ट्रक के नीचे आए दो छात्र, हादसे में हुई एक की मौत।

अंबाला में सोमवार को एक बड़ा हादसा हुआ है। अंबाला के वायुसेना रोड़ पर मोटरसाइकिल सवार 12वीं कक्षा के छात्र एक आर्मी ट्रक के नीचे आ गए। जिसमें की एक छात्र की मौत हो गई और दूसरे को गंभीर चोटें आईं हैं। जो अस्पताल में भर्ती है इस घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि सोमवार को वायुसेना रोड पर आर्मी के एक ट्रक और छात्रों की मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। जिससे 12वीं कक्षा के एक छात्र की पर मौत हो गई यह घटना उस समय  की है। जब केंद्रीय विद्यालय अंबाला छावनी के छात्र उदित और लोकेश मोटरसाइकिल से स्कूल जा रहे थे।

क्या बताया पुलिस ने?

पुलिस ने बताया कि आर्मी के ट्रक द्वारा मोटरसाइकिल में टक्कर लगने से छात्र सड़क पर गिर गए।इसके बाद दोनों छात्रों को सेना के अस्पताल ले जाया गया। जहां पहुंचने पर छात्र उदित को डॉक्टर मे मरा हुआ बता दिया और लोकेश के सिर में गहरी चोटें आई हैं और उसका इलाज चल रहा है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस हादसे को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच आगे चलती रहेगी।

ये भी पढ़ेSupreme Court: 10 या 20 साल नहीं जानें क्या होती है उम्रकैद, जानिए क्या कहा सुप्रीम कोर्ट ने?

Divya Gautam

Recent Posts

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

4 hours ago