India News (इंडिया न्यूज), Richest Family in India: देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी का परिवार देश का सबसे अमीर परिवार बन गया है। बार्कलेज-हुरुन इंडिया की ताजा रिपोर्ट में उनकी संपत्ति 25.75 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है, जो भारत की जीडीपी के 10 फीसदी के बराबर है। 8 अगस्त को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। रिपोर्ट के मुताबिक यह परिवार मुख्य रूप से रिलायंस इंडस्ट्रीज की अगुवाई वाले ऊर्जा, खुदरा और दूरसंचार क्षेत्र में कारोबार करता है। यह रैंकिंग 20 मार्च, 2024 को कंपनी के मूल्यांकन पर आधारित है।
दूसरे नंबर पर बजाज परिवार
अंबानी परिवार के बाद सबसे ज्यादा संपत्ति वाला कारोबारी परिवार बजाज है, जिसकी संपत्ति 7.13 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है। पुणे स्थित इस ऑटोमोबाइल कारोबारी समूह का नेतृत्व बजाज परिवार की तीसरी पीढ़ी के युवा नीरज बजाज कर रहे हैं।
बिड़ला परिवार तीसरे नंबर पर
संपत्ति मूल्य के मामले में बिड़ला परिवार तीसरे नंबर पर है। इस समूह का नेतृत्व बिड़ला परिवार की चौथी पीढ़ी के युवा कुमार मंगलम बिड़ला कर रहे हैं। यह समूह मुख्य रूप से धातु, खदान, सीमेंट और वित्तीय सेवाओं का कारोबार करता है।
Mukesh Ambani ने चार सालों से नहीं ली सैलरी, जानें क्या है इसके पीछे का दिमाग?
रिपोर्ट में कहा गया है कि उपरोक्त तीनों प्रमुख कारोबारी परिवारों की कुल संपत्ति 460 अरब अमेरिकी डॉलर है, जो सिंगापुर के सकल घरेलू उत्पाद के बराबर है। इस सूची में सज्जन जिंदल को 4.71 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ चौथे और नादर परिवार को 4.30 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ पांचवें स्थान पर रखा गया है।
- सबसे मूल्यवान भारत के 10 पारिवारिक व्यवसाय
- 1- अंबानी परिवार
- 2- बजाज परिवार
- 3- बिड़ला परिवार
- 4- जिंदल परिवार
- 5- नादर परिवार
- 6- महिंद्रा परिवार
- 7- दानी, चोक्सी और वकील परिवार
- 8- प्रेमजी परिवार
- 9- राजीव सिंह परिवार
- 10- मुरुगप्पा परिवार
संपत्ति कर पर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, इस प्रस्ताव से नागरिकों को मिलेगी राहत