इंडिया न्यूज़, Hollywood News: जॉनी डेप और एम्बर हर्ड दोनों ही अपने मानहानि के मामले को लेकर सुर्खिया बटोर रहे है। जहा जॉनी अपने मज़ाकिया अंदाज से पेश हो रहे है। उनकी कई वीडियोस वायरल हो रही है। जिसमे वे बेबाक़ी से जवाब देते नजर आ रहे है। वही कल सोमवार 16 मई को दोनों फिर से वर्जीनिया अदालत में पेश हुए। जहां डेप ने एम्बर पर $50 का मुकदमा दायर किया है। उन्होंने घरेलू दुर्व्यवहार का आरोप लगाया। और बदले में एम्बर ने अपना करियर बर्बाद करने के लिए अभिनेता पर $ 100 मिलियन का प्रतिवाद कर रहा है।
ऑस्टिन पॉवर्स के डॉ एविल
कल उन्हें अपने छटे वीक के ट्रायल के लिए बुलाया गया। जिसमे अभिनेत्री ने काफी उग्र बयान दिए। उनके बयान के साथ साथ उनके पहनावे ने भी सुर्खिया बटोरीं। ऑस्टिन पॉवर्स के डॉ एविल के किरदार जैसे कपडे पहन कर कोर्ट पहुंची अभिनेत्री को कुछ लोगों ने नोटिस किया। जिसके बाद उन्हें ट्विटर पर ट्रोल का सामना करना पड़ा।
अभिनेत्री ने 16 मई को अदालत में ग्रे बटन-अप सूट पहना था। जो ऑस्टिन पॉवर्स के डॉ एविल के जैसा लग रहा था। जिसको लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। फिल्म में, डगलस “डौगी” पॉवर्स उर्फ डॉ एविल अपने सिग्नेचर हाई-नेक, लाइट ग्रे जैकेट के लिए प्रसिद्ध थे। आइये देखते है ट्रोल करने वालो ने क्या क्या लिखा और केसा है डॉ ईविल का करैक्टर
ये भी पढ़े : सामंथा ने शेयर किया अपनी नई फिल्म का फर्स्ट लुक, विजय देवकोंडा के साथ ‘कुशी’ में नजर आएगी अभिनेत्री
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे