India News ( इंडिया न्यूज़ ) America News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की यात्रा पर हैं। आपको बता दें पीएम मोदी अमेरिकी संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। वहीं साल 2018 में भी पीएम मोदी अमेरिका के दोनों सदनों को संबोधित कर चुके हैं। अमेरिका के दोनों सदनों के नाम सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स है। इन्हें दुनिया का सबसे शक्तिशाली सदन माना जाता है।

दोनों सदन कानून बनाने

भारतीय लोकतांत्रित परंपरा में जिस प्रकार लोक सभा और राज्य सभा काम करती है, कुछ हद तक उसी प्रकार अमेरिका में सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स काम करती है। सीनेट को अपर हाउस कहा जाता है। वहीं, हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स लोवर हाउस यानी निचला सदन कहलाता है।दोनों सदन कानून बनाने और पारित करने का अधिकार रखते हैं। हालांकि, दोनों की शक्तियों में काफी अंतर है।अमेरिकी कांग्रेस का इतिहास 200 साल से भी ज्यादा पुराना है। अमेरिकी संसद की आधारशिला 1789 में रखी गई थी।