केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह 28 सितंबर को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के 18 वें स्थापना दिवस में भाग लेने की संभावना है। गृह मंत्री इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे जहां वह एनडीएमए अधिकारियों और अन्य लोगों की सभा को भी संबोधित करेंगे। इस मौके पर केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला भी मौजूद रहेंगे।