India News (इंडिया न्यूज़), Amit Shah On PFI (Karnataka Assembly Election), बागलकोट:कर्नाटक के बागलकोट में जनता को संबोधीत करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रॅस पर कुछ बड़े आरोप लगाए। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति है जिसने सालों तक प्रभु श्री राम को ताले के अंदर बंद करके रखा और अब वो बजरंग बली का अपमान करने पर तुले हैं। बता दें कर्नाटक में 10 मई को चुनाव होने हैं ऐसे में पार्टियां लगतार जनता से संपर्क साधने की कोशिश कर रही हैं। अलग – अलग पार्टियों के नेता कर्नाटक के कोने – कोने मेंं जाकर जनसभा को संबोधीत कर रहे हैं और साथ ही साथ रोड शो भी कर रहे हैं। प्रचार प्रसार के दौरान एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर्नाटक के बागलकोट में जनता को संबोधीत करते हुए कहा “कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति है जिसने सालों तक प्रभु श्री राम को ताले के अंदर बंद करके रखा और अब वो बजरंग बली का अपमान करने पर तुले हैं। इसी तुष्टिकरण की नीति के तहत भाजपा के PFI पर बैन के फैसले को कांग्रेस हजम नहीं कर पा रही है। भाजपा ने PFI को बैन करके ना केवल कर्नाटक बल्कि समग्र देश की आंतरिक सुरक्षा को सुरक्षित करने का काम किया है।”
बता दें इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बेलगावी दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र में एक मेगा रोड शो किया। भाजपा समर्थकों की भारी भीड़ ने अमित शाह के वाहन को घेर लिया और जुलूस का साथ दिया। शाह ने हाथ हिलाकर उनका स्वागत करने के लिए सड़क के दोनों ओर कतारबद्ध भीड़ का अभिवादन किया।
ये भी पढ़ें – Pramod Sawant का बड़ा बयान कहा “कांग्रेस लोगों को धर्म के नाम पर विभाजित कर रही है, हम विकास के ऊपर वोट मांग रहे हैं”