नई दिल्ली- बहुत समय बाद एक बार फिर राजश्री की फिल्म में अमिताभ बच्चन और सारिका सिल्वर स्क्रीन पर साथ- साथ दिखेंगे। अमिताभ बच्चन और राजश्री की आने वाली फिल्म ‘ऊंचाई’ एक साथ दिखेंगे। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और सारिका मुख्य किरदार निभा रहे हैं।
यह फिल्म अगले महीने की 11 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और अभी फिलहाल सोशल मीडिया के जरिए इस फिल्म के प्रमोशंस शुरू हो चुके हैं। ऊंचाई का निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया है। टीम ने सभी किरदारों के लुक्स रिलीज किये जा रहे हैं जिसमें टीम ने एक बैनर के जरिये एक्ट्रेस सारिका के लुक की पहली झलक साझा की।
जिसमें सारिका एक ही पोस्टर में एक मांजिल की ओर देखते हुए नजर आ रही हैं तो वही इसी पोस्टर में दूसरी ओर एक बैग पैक कर कही जाती हुई नजर आ रही हैं। सारिका का यह फर्स्ट लुक पोस्टर सोशल मीडिया पर किरण खेर ने रिलीज किया है। इस फिल्म के पोस्टर पर टैगलाइन लिखी है- “Redemption was her only motivation, जिसका मतलब है- मुक्ति उसकी एकमात्र प्रेरणा थी।”
फिल्म ‘ऊंचाई’ के किरदारो के फर्स्ट लुक
फिल्म ‘ऊंचाई’ की एक्ट्रेस सारिका के फर्स्ट लुक के साथ-साथ फिल्म के ओर भी बहुत से किरदारो के भी फर्स्ट लुक पोस्टर हो चुके हैं रिलीज जैसे-
अनुपम खेर- फिल्म में जिनका नाम ओम शर्मा हैं। बमन ईरानी- फिल्म में जिनका नाम जावेद सिद्दीकी हैं।
अमिताभ बच्चन- फिल्म में जिनका नाम अमित श्रीवास्तव हैं।
फिलहाल इस फिल्म में नीना गुप्ता, सारिका और परिणीति चोपड़ा जैसे किरदारो के फेस अभी रिलीज नही हुए हैं इस फिल्म में डैनी डेंग्जोंग्पा और नफीसा अली सोढी अहम किरदारों की भुमिका निभायेंगे।
पूरे 47 साल बाद सारिका राजश्री बैनर में लौटी हैं, हालांकि ऊंचाई, राजश्री के साथ सारिका की दूसरी फिल्म है। इससे पहले सारिका की पहली फिल्म गीत गाता चल है, जो 1975 में आयी थी। इस फिल्म में सचिन पिलगांवकर के साथ सारिका ने मुख्य भूमिका निभायी थी। उनकी पहली फिल्म में उनके किरदार का नाम राधा था, जबकि ऊंचाई में सारिका के कैरेक्टर को माला त्रिवेदी नाम दिया गया है।
बहुत सारी सुपरहीट फिल्मे देने के बाद ‘ऊंचाई’ राजश्री बैनर की साठवीं फिल्म है जिसकी कहानी सूरज ने खुद लिखी है।
इससे पहले सारिका ने 2016 में फिल्म बार बार देखो में नजर आयी थीं। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कटरीना कैफ ने मुख्य भूमिकाएं निभायी थीं। वहीं, इस साल प्राइम वीडियो की वेब सीरीज मॉडर्न लव में भी सारिका एक अहम किरदार में दिखी।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar: शराबबंदी के बावजूद बिहार में अवैध शराब का कारोबार थमने…
India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh: बांग्लादेश में 5 अगस्त 2024 को हुए तख्तापलट के बाद…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal news: शिमला जिला में बर्फबारी के चलते 112 सड़के बाधित…
Benefits of Nutmeg: जायफल एक बहुउपयोगी मसाला है, जो न केवल स्वाद को बढ़ाता है,…
AK-47 Inventor Mikhail Kalashnikov: बिना किसी खास ट्रेनिंग के चलाई जा सकने वाली एके 47…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: जयपुर प्रदेश भर में काली कमाई को लेकर इनकम टैक्स…