इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai) :
बॉलीवुड के दिग्गज सितारे अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ऊंचाई’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। वैसे आपको बता दें बीते दिनों इस फिल्म का पहला पोस्टर और रिलीज डेट सामने आई थी। वही अब हाल ही में ‘ऊंचाई’ के मेकर्स ने फिल्म से अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया है।
पोस्टर में पहाड़ पर बैठे नजर आए तीन दोस्त
दरअसल कुछ समय पहले ही ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ‘ऊंचाई’ का फर्स्ट पोस्टर लुक साझा किया है। इस पोस्टर में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी पहाड़ों पर बैठ प्रकृति का फील लेते नजर आ रहे हैं। इस दौरान बोमन ईरानी को बोतल से पानी पीते हुए देखा जा रहा है। जबकि बिग बी के चेहरे पर हल्की सी मुस्कान के साथ हाथ में एक बड़ा टिफिन दिखाई दे रहे हैं। वहीं, अनुपम खेर अपने लंच बॉक्स को खोलकर खाने का लुत्फ उठा रहे हैं। इस फिल्म में तीन बड़े सितारे एक साथ पर्दे पर नजर आने वाले हैं। अमिताभ बच्चन ने भी पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मुझे गर्व हो रहा है, आओ मुझे और मेरे दोस्त, अनुपम खेर, बोमन ईरानी के परिवार और रोमांचभरी लाइफ को देखें’।
‘ऊंचाई’ राजश्री प्रोडक्शन की 60वीं फिल्म है
आगे बता दें इस फिल्म को बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर सूरज बड़जात्या डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म ‘ऊंचाई’ को राजश्री प्रोडक्शन के साथ महावीर जैन और नताशा मालपानी ओसवाल प्रोड्यूस कर रहे हैं। ‘ऊंचाई’ में अमिताभ और अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता और सारिका जैसे दिग्गज सितारें नजर आएंगे। ‘ऊंचाई’ राजश्री प्रोडक्शन की 60वीं फिल्म है और सूरज बड़जात्या की ये बतौर निर्देशक सातवीं फिल्म है। ये फिल्म 11 नवम्बर 2022 को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !