इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Amitabh Bachchan Ex Security Guard Suspended: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) देश के दिग्गज सेलेब्रिटीज में हैं। बता दें कि एक्टर को एक्स कैटेगरी की सिक्यूरिटी दी जाती है जिसके तहत उनके चारों तरफ चार लोग तैनात होते हैं। वहीं उनकी सुरक्षा के लिए तैनात कांस्टेबल को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है जिस पर यकीन करना मुश्किल है।
बता दें कि उस कांस्टेबल ने 1 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। इस बाबत उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि मुंबई पुलिस के एक कांस्टेबल, जिन्होंने अगस्त 2021 तक अभिनेता अमिताभ बच्चन के बॉडीगार्ड के रूप में काम किया था, को कथित रूप से अनुचित और सेवा मानदंडों के उल्लंघन (Violating Service Norms) के लिए निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि अमिताभ बच्चन के एक्स बॉडीगॉर्ड जितेंद्र नारायण शिंदे (Bodyguard Jitendra Narayan Shinde) को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने सस्पेंड कर दिया है।
जितेंद्र 2015 से लेकर अगस्त 2021 तक अमिताभ के साथ उनके बॉडीगार्ड के तौर पर काम कर रहे थे। मुंबई पुलिस के मुताबिक, किसी भी पुलिस वाले की पोस्टिंग एक जगह पर 5 साल से ज्यादा नहीं हो सकती लेकिन जितेंद्र शिंदे 2015 से अमिताभ बच्चन के बॉडीगार्ड के रूप में तैनात थे। उन्हें मुंबई के पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले ने बाहर कर दिया था, ये सामने आने के बाद कि उनकी वार्षिक आय 1.5 करोड़ रुपये है। अगस्त 2021 के बाद शिंदे मुंबई के डीबी मार पुलिस स्टेशन में तैनात थे।
वहीं जितेंद्र के निलंबन की सही वजह पूछे जाने पर, मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कांस्टेबल ने अपने वरिष्ठों को बताए बिना कम से कम चार बार दुबई और सिंगापुर की यात्रा की थी। उन्होंने कहा कि सेवा नियमों के मुताबिक उन्हें विदेश यात्रा के लिए अपने सीनियर्स से अनुमति लेनी चाहिए थी।
अधिकारी ने कहा कि जितेंद्र ने अपनी पत्नी के नाम पर एक सुरक्षा एजेंसी भी खोली है जो बच्चन परिवार को सुरक्षा मुहैया करा रही थी, लेकिन फीस का लेनदेन उनके बैंक खाते में दिखाई देता है न कि उनकी पत्नी के बैंक खातों में। अधिकारी ने कहा कि शिंदे को निलंबित करने के बाद, मुंबई पुलिस आयुक्त ने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (दक्षिण) दिलीप सावंत की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन किया है।
Read More: Bappi Lahiri Death बप्पी लाहिड़ी ने बॉलीवुड को दिया था ‘डिस्को किंग’
Connect With Us : Twitter Facebook
India News (इंडिया न्यूज), Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक हैरान कर…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में सर्दियों ने पूरी तरह से दस्तक दे…
Trump on Transgender: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी 2025 को शपथ लेंगे।…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Weather News: राजस्थान में सर्द हवाओं का असर तेज हो गया…
वीडियो की इस श्रृंखला ने ऑनलाइन व्यापक चर्चा को जन्म दिया है, जिसमें यूजर्स पोस्ट…
Bheem-Hidimba Love Story: युद्ध के अलावा महाभारत में कई प्रेम कहानियां भी हैं। इन प्रेम…