India News (इंडिया न्यूज), Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपने मीडिया इंटरैक्शन और सार्वजनिक उपस्थिति के दौरान अकसर अपने जीवन के किस्से खुलकर साझा करने के लिए जाने जाते हैं। दिग्गज एक्टर ने हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति 16 के एक हालिया एपिसोड में अपने ग्रेजुएशन के अंकों के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने याद किया कि कैसे उन्हें BSc में खराब अंक मिले थे और ग्रेजुएशन के दौरान विज्ञान को समझने में फेल हो गए थे।
- BSc की डिग्री पर अमिताभ बच्चन
- अमिताभ बच्चन का एक्टिंग करियर
BSc की डिग्री पर अमिताभ बच्चन
KBC 16 के एक नए प्रोमो में अमिताभ को यह कहते हुए देखा जा सकता है, “BSc. कर लिया हमने भी बिना जाने कि क्या होता Bsc. साइंस में अच्छे नंबर आए तो हम अप्लाई कर देंगे। 10 साल में हमने सीखा था साइंस में स्कोप है वो 45 मिनट में खत्म कर दिया। पहली बार जब गए तो फेल हो गए… फिर से जाकर दिया जवाब तो बड़ी मुश्किल से 42 पर्सेंट आया हमारा। बच गए।”
अमिताभ बच्चन का एक्टिंग करियर
बता दें की अमिताभ ने सात हिंदुस्तानी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। बाद में उन्होंने आनंद, गुड्डी, रेशमा और शेरा और बॉम्बे टू गोवा जैसी फिल्मों में काम किया। हालांकि, उन्होंने जंजीर, दीवार, शोले, अमर अकबर एंथनी और डॉन से अपार पॉपुलैरिटी हासिल की। बाद में उन्होंने मोहब्बतें, कभी खुशी कभी गम, ब्लैक, कभी अलविदा ना कहना, पीकू और ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्मों में अनोखे किरदार निभाएं। उन्हें आखिरी बार नाग अश्विन की फिल्म कल्कि 2898 ई. में देखा गया था। प्रभास-दीपिका पादुकोण स्टारर एक्शन-थ्रिलर में अमर योद्धा अश्वत्थामा के रोल के लिए उनकी तारीफ की गई थी।
इसके साथ ही बता दें की अमिताभ रजनीकांत की फिल्म वेट्टैयान के साथ तमिल में अपनी शुरुआत करेंगे। यह फिल्म 10 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।
असलियत में कौन है Stree 2 का सरकटा? रियल लाइफ में जानकर कांप जाएंगे आप