India News (इंडिया न्यूज़), Amitabh Bachchan on His Relationship with Brother Ajitabh: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के साथ एक दिल छू लेने वाला पल शेयर किया है। हाल ही के एपिसोड में कैंसर से पीड़ित अक्षय ने अपनी कहानी बताई। कैंसर से अपने सफर के बारे में बताते हुए अक्षय की आंखों में आंसू आ गए। अमिताभ बच्चन ने तुरंत उन्हें सांत्वना दी और बार-बार अस्पताल जाने के अपने अनुभव शेयर किए। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने अपने छोटे भाई अजिताभ (Ajitabh) के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी खुलकर बात की है।
आपको बता दें कि हॉट सीट पर बैठने के बाद अक्षय ने अपनी कहानी शेयर करते हुए कहा, “मुझे 2018 में कैंसर का पता चला था। 1-2 साल तक इलाज चला, मुझे कीमोथेरेपी सेशन और सर्जरी भी करानी पड़ी। जब मेरे दोस्त कॉलेज जा रहे थे, तब मैं अस्पताल में था। यह एक कठिन लड़ाई थी, लेकिन जीवन बदलने वाला अनुभव था। मैं आपके सामने बैठा हूं। मैंने अस्पताल के कई चक्कर भी लगाए हैं, लेकिन सभी के आशीर्वाद से मैं स्वस्थ होकर बाहर आया हूं। और दोस्तों, चिंता की कोई बात नहीं है।”
अमिताभ से उनके छोटे भाई अजिताभ के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछा गया। अमिताभ ने कहा कि दूसरे भाई-बहनों की तरह उनका भी सामान्य भाई-बहन वाला रिश्ता है। उन्होंने कहा, “हम एक-दूसरे से कई राज शेयर करते थे, जो हम अपने माता-पिता से शेयर नहीं कर सकते थे। हालांकि, हम अक्सर लड़ते थे और एक-दूसरे के रहस्यों को अपने माता-पिता को बताने की धमकी देकर एक-दूसरे को ब्लैकमेल करते थे।”
बचपन का यह किस्सा शेयर करते हुए बिग बी जोर-जोर से हंस पड़े और वहां बैठे दर्शक भी हंसने लगे। बता दें कि अमिताभ बच्चन का ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ 12 अगस्त 2024 को लॉन्च हुआ था। इसका प्रसारण सोनी टीवी पर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे किया जा रहा है।
India News (इंडिया न्यूज),Fit India Sundays on Cycle: केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री, डॉ.…
E-Pan Card Download: अगर आपको ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने वाला मेल आया है तो यह…
Turkey: तुर्की में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह…
India News (इंडिया न्यूज़),Bareilly news: बरेली के फरीदपुर में एक शिक्षिका की पत्नी ने अपने…
India News (इंडिया न्यूज),China Taiwan tension: चीन और अमेरिका के बीच तनाव गहराता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई…