इंडिया न्यूज़, Bollywood News:
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन उम्र के इस पड़ाव पर भी फिल्मों में एक्टिव नजर आते हैं। बता दें कि एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वहीं एक्टर अक्सर सोशल प्लेटफॉर्म पर अपने पुराने दिनों की यादों को अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। बता दें कि अब हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक्टर ने पुरानी यादें ताजा करते हुए एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में ब्लैक एंड व्हाइट फोटो के साथ अमिताभ बच्चन ने पुराना एक किस्सा बयां किया है। फोटो में देखा जा सकता है कि किस तरह लोग थिएटर के बाहर लंबी कतार लगाए खड़े हैं और अपनी बारी के आने का इंताजर कर रहे हैं।

एक्टर को याद आए पुराने दिन

amitabh-bachchan post

अमिताभ ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें लोग उनकी मूवी ‘डॉन’ के टिकट खरीदने के लिए इतनी लंबी लाइन लगाकर खड़े हैं। वहीं इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा, “मेरी फिल्म ‘डॉन’ की एडवांस बुकिंग और उन्होंने कहा, हां उन्होंने कहा कि लोगों की कतार बहुत लंबी। यह साल 1978 में रिलीज हुई थी। इसके अलावा ‘कसमे वादे’, ‘त्रिशूल’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’ और ‘गंगा की सौगंध’ भी इसी साल रिलीज हुई थीं। पांच ब्लॉकबस्टर फिल्म एक साल में। इनमें से कुछ तो 50 हफ्तों तक थिएटर में चली थीं। क्या दिन थे वह भी!”

अमिताभ बच्चन अपकमिंग प्रोजेक्ट

अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्म एक फैंटेसी ड्रामा है, जिसका नाम ‘ब्रह्मास्त्र’ है। इस फिल्म में एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट समेत नागार्जुन, मौनी रॉय संग स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने संभाला है। रणबीर और आलिया का साथ में यह पहला प्रोजेक्ट है। इस फिल्म का पहला पार्ट 9 सितंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगा।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : प्रियंका चोपड़ा ने दिखाई बेटी मालती की पहली झलक, मां के बर्थडे पर शेयर की यह खास फोटो

ये भी पढ़े : अहमद खान की एक्शन फिल्म में नजर आएंगे 80 के दशक के 4 सितारे, शुरु हुई फिल्म की शूटिंग

ये भी पढ़े : ‘सम्राट पृथ्वीराज’ फिल्म फ्लॉप क्यूं हुई, डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने बताई वजह

ये भी पढ़े :‘सिंघम 3’ अप्रैल 2023 में शुरू होगी, रोहित शेट्टी ने किया कंफर्म

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube