India News (इंडिया न्यूज़), Amitabh Bachchan Funny Videoदिल्लीअमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट के तौर पर नजर आ रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी अमिताभ काफी एक्टिव रहते हैं और फैंस के साथ अपने प्यारे पलों को शेयर भी करते हैं। वही बिग बी ने अपनी इंस्टाग्राम पर पत्नी जया बच्चन के साथ एक मजेदार वीडियो शेयर किया है।

अमिताभ ने जया बच्चन के साथ शेयर किया वीडियो

बता दैं कि अमिताभ बच्चन ने अपनी इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वह सेट पर नजर आ रहे हैं। पहले तो कैमरा अमिताभ की तरफ होता है। जिसके बाद उनके बगल में बैठी जया बच्चन को भी देखा जा सकता है।

बिग बॉस ने कैप्शन में लिखी यह बात

इस वीडियो में बिग बी ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी हुई थी। वही जया बच्चन भी क्रीम कलर की साड़ी में नजर आए। उन्होंने बालों में गजरा भी लगा रखा था। वही वीडियो को पोस्ट करते हुए अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा, “एड वर्क”

फैंस का रिएक्शन आया सामने

वहीं वीडियो की सोशल मीडिया पर आने के बाद यह काफी तेजी से वायरल हो गया। जिसके बाद से ही फैंस का रिएक्शन सामने आने लगा है। जैसा कि सभी को पता है कि जया बच्चन अक्सर गुस्से वाले मोड पर रहती है। ऐसे में अमिताभ बच्चन की इस वीडियो में उन्हें मुस्कुराता हुए देख गया जिसको देख लोग हैरान हो गए हैं।

एक शख्स ने लिखा, ‘आपने जया जी से पूछे बिना वीडियो बनाया है, अब घर पर आपकी खैर नहीं है’ वहीं दूसरे शख्स ने कमेंट किया, ‘जया जी को क्लिक करने की हिम्मत सिर्फ अमितजी में है!’ इसके अलावा एक और फैन का कमेंट आया, ‘आपकी पत्नी बहुत कम मुस्कुराती हैं। आपने इस नामुमकिन को मुमकिन बना दिया है। यह आप ही हैं जो उन्हें मुस्कुराहट दे सकते हैं। वह आपको अपने बच्चों से भी ज्यादा प्यार करती हैं’

 

ये भी पढ़े: