इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Kisan Samman Nidhi: गत माह पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि के तहत 9.75 करोड़ किसानों के खाते में 19500 करोड़ रूपये की नौवीं किस्त डाल दी। इसके बाद भी कई किसान ऐसे भी हैं जिनका योजना के तहत धनराशि नहीं मिली। हालांकि किसानों के नाम पंजीकृत है। ऐसे में अब वंचित लोग अपने आवेदन की स्थिति देख भी सकते हैं और उसमें सुधार भी कर सकते हैं।
किस वजह से रूकती है किस्त (Kisan Samman Nidhi)
किसान सम्मान निधि की २ाशिर अगर आपके खाते में नहीं पहुंच रही है तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। आवेदन के समय लगाए गए दस्तावेजों में किसी भी प्रकार की गलती हो या फिर खाता नंबर मेंं गलती की वजह से भी किश्त रुक सकती है। आपका खाता आधार से लिंक होता है इसलिए आधार पर लिखा हुआ नाम और आवेदन में लिखा गया नाम एक ही होना चाहिए।
Also Read : Indira Kisan Jyoti Yojana Madhya Pradesh 2021
कैसे जानें किए गए आवेदन की स्थिति (Kisan Samman Nidhi)
किसान अपने किए गए आवेदन का स्थिति जानने के लिए जारी किए गए सहायता नंबर और वेबसाइट दोनों में से किसी की भी सहायता ले सकते हैं। वेबसाइट के जरिए से स्टेटस जानने के लिए पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर दाहिनी तरफ होता है। इसी सेक्शन में आपको पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर आधार संख्या, बैंक खाता संख्या या फिर मोबाइल नंबर में से किसी एक का विकल्प चुनकर अपनी डीटेल डालनी होंगी। इसके बाद पर क्लिक करेंगे तो जारी हुई सभी किश्तों की जानकारी स्क्रीन पर दिखने लगेगी।
इसके अलावा आप इन नंबर की सहायता भी ले सकते हैं (Kisan Samman Nidhi)
किसानों की सहायता के लिए विभाग द्वारा यह नंबर जारी किए गए हैं। जहां आपको 155261 या फिर टोलफ्री 1800115526 पर फोन मिलाना होगा। 011-23381052 पर कॉल करके भी जानकारी ली जा सकती है। वहीं शिकायत के लिए ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर मेल के माध्यम से संपर्क कर सकते हैंं।। इसके अलावा फार्मर्स कॉर्नर सेक्शन में ही हेल्पडेस्क पर भी मदद मिल जाएगी। इसी सेक्शन में आधार फेल्योर रिकॉर्ड को एडिट करने का भी आप चयन कर सकते है। इसका भी इस्तेमाल करके आधार में सुधार किया जा सकता है।