Amrita Rao-RJ Anmol: बॉलीवुड की सबसे क्यूट अभिनेत्रियों में से एक अमृता राव इन दिनों अपने पति आरजे अनमोल के साथ अपना यूट्यूब चैनल चला रही हैं। यहां पर वो अपनी लाइफ से जुड़ी हुई जानिकारियों को फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। बीते दिनों ही एक अनमोल ने फैंस से पैरेंटहूड को लेकर कुछ बातें साझा की थीं। अमृता राव ने इससे पहले इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें बच्चा कंसीव करने में कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। एक बार उनका मिसकैरिज भी हो चुका है। दोनों ने अपने नए वीडियो में इसी को लेकर बताया है कि गणेश भगवान के उस मंदिर के दोनों दर्शन करने गए हैं, जहां पर उन्होंने बच्चे के लिए साल 2018 में प्रार्थना की थी।
भगवान गणेश की कृपा से साल 2020 में अमृता और अनमोल को मां-बाप बनने का सौभाग्य मिला। दोनों का एक बेटा है। उनके बेटे का नाम वीर है। अपने यूट्यूब चैनल के ‘कपल ऑफ थिंग्स’ पर नया वीडियो शेयर किया ह। इस वीडियो के टाइटल में एक्ट्रेस ने लिखा कि ‘वीर की मन्नत पूरी हुई।’
मंदिर में की थी बच्चे के लिए प्रार्थना
आरजे अनमोल ने अपने नए वीडियो में ये कहा है कि “हमने आपको पिछले ब्लॉग में यह बताया था कि कंसीव करने में हमें कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था और हम लोग उसे संभव बनाने के लिए काफी सारी चीजें भी कर रहे थे। उस वक्त हमें किसी ने कहा कि कर्जत में भगवान गणेश का एक मंदिर है, जहां आप बच्चे की मन्नत मांगेंगे तो जरूर पूरी होगी। हम लोग 2018 में वहां पर गए और अब हमारी ये मन्नत पूरी हो गई है। चलो बाल गणेश के उस मंदिर में चलते हैं, जहां हमने वीर के लिए प्रार्थना की थी…।”
मंदिर जाकर किए दर्शन
आपको बता दें कि मुंबई-पुणे हाईवे पर ट्रैवेल करते हुए अमृता राव और आरजे अनमोल ने ये कहा कि मंदिर महाराष्ट्र स्थित कर्जत तालुका के कादव गांव में स्थित है। जिसके बाद दोनों मंदिर पहुंचे। जहां अनमोल ने भगवान की मुर्ति के सामने खड़े होकर ये कहा कि “हमने इनके सामने ही बच्चे के लिए प्रार्थना की थी और आज हमारे पास वीर है।”