इंडिया न्यूज़ : खालिस्तानी कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह, जो पिछले 12 दिनों से फरार है। वह सरेंडर करने से पहले अपने एजेंडे का आखिरी दांव चला है। बता दें, भगोड़े अमृतपाल सोशल मीडिया पर लाइव आकर वीडियो संदेश जारी किया है। जिसमें उसने सिखों को भड़काने का काम किया है।
देश -दुनिया के सिखों को भड़काने की कोशिश
बता दें, फेसबुक लाइव द्वारा जारी वीडियो में अमृतपाल सिंह ने भारत और दुनिया के सिखों को भड़काने की कोशिश की है। उसने भारत और विदेशों में सिख समुदाय के लोगों से अन्याय के खिलाफ लड़ने का आह्वान किया है। साथ ही उसने कहा है की उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन पर एनएसए लगा दिया गया है। वीडियो में भगोड़ा अमृतपाल यह कहते हुए सुना जा सकता कि सिखों को एक बड़े मकसद के लिए एकजुट होना है।
अकाल तख्त के सामने अमृतपाल के सरेंडर करने का अंदेशा
बताया जा रहा है कि भगोड़ा अमृतपाल अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में अकाल तख्त के सामने या दमदमा साहिब में सरेंडर करने की योजना बना रहा है। बता दें, अगर वह दमदमा साहिब में सरेंडर करता है तो अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह भी वहां मौजूद हो सकता है। मालूम हो, वो हरप्रीत ही है जिसने पंजाब सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था कि गिरफ्तार किए गए लोगों को रिहा किया जाए।इसके बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने उन पर पलटवार भी किया था।