India News (इंडिया न्यूज़),Amritsar News: गुरु नगरी अमृतसर में 3 बीमारियों से अमृतसर के लोग जुझ रहे है जिसमे डेंगू, चिकनगुनिया और आई फ्लू के बहुत सारे मरीज सामने आ रहे हैं, जिसको लेकर अमृतसर में सेहत विभाग की तरफ से अमृतसर के सरकारी अस्पतालों में डेंगू और चिकनगुनिया को लेकर तैयारिया की जा रही है। डॉक्टर विजय कुमार ने जानकारी देते कहा की ड़ेंगू से बचने के लिए लोगो को ध्यान करना पड़ेगा की वह अपने आस पास गंदगी न फैलने दे और अपने आस पास पानी जमा न होने दे और आस पास साफ सफाई रखे।
अस्पतालों में स्पेशल वार्ड तैयार
उन्होंने कहा की 132 केस ड़ेंगू औऱ 93 चिकनगुनिया के मरीज साहमने आए है जिसको लेकर अमृतसर में सेहत विभाग की तरफ से लोगो को ध्यान में रखते हुए जगह जगह फॉगिंग की जा रही है, उन्होंने कहा कि अस्पतालों के अंदर मरीजो के लिए स्पेशल वार्ड तैयार किये गए है।
अस्पताल में दवाइयों का खास प्रबंध
अस्पताल में मरीजो के लिए दवाइयों का भी खास प्रबंध है। उन्होंने कहा की आई फ्लू के भी मरीज साहमने आ रहे है उसको लेकर डॉक्टरों की तरफ से मरीजो की जांच की जा रही है और लोगो को अपनी आंखों का ध्यान रखना चाहिए।
यह भी पढ़े-
- आज बेंगलुरु में साल का दूसरा ज़ीरो शैडो डे, जानें कैसे और कब होता है यह दुर्लभ संयोग
- पहाड़ों पर बारिश-बाढ़ और भूस्खलन, नदियों में उफान, लोगों में दहशत का माहौल, जानें क्या है प्रदेश का हाल