Amritsar Suicide Case News : डी डिवीजन थाना की हवालात में एक युवक के सुसाइड का मामला सामने आया है। युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। जिसकी पहचान कटरा भाई संत सिंह निवासी दिलप्रीत सिंह (32) के तौर पर की गई है। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को सरकारी मेडिकल कॉलेज के फॉरेंसिक विभाग में भेज दिया है।
दो दिन पहले पत्नी ने की थी आत्महत्या (Amritsar Suicide Case News)
बता दें कि दो दिन पहले दिलप्रीत सिंह की पत्नी परमजीत कौर ने घर के बाथरूम में फंदा लगाकर सुसाइड किया था। परमजीत के मायके वालों ने दिलप्रीत को इसका जिम्मेदार ठहराया था और उसके साथ मारपीट भी की थी। पुलिस को आत्महत्या के लिए मजबूर करने की शिकायत भी दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर सोमवार को ही दिलप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसने हवालात में ही यह खौफनाक कदम उठा लिया। पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है।
(Amritsar Suicide Case News)