India News (इंडिया न्यूज़), Anant Ambani and Radhika Merchant Wedding: अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) आज 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेंगे। आज ये कपल हमेशा के लिए एक-दूसरे का होने वाला है। अब इसी बीच अनंत अंबानी अपनी दुल्हनिया राधिका मर्चेंट को लेने बारात लेकर निकल गए हैं। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

Anant Radhika Wedding Inside Video: आसमान से बरसे सितारें, राजसी मंडप, देखें अंदर का नजारा – India News

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की डिटेल्स

पूरा देश अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के भव्य मिलन का इंतजार कर रहा है। इस बेहद प्यार में डूबे जोड़े की शादी की रस्में शुरू हो गईं हैं। वरमाला की रस्म रात 8 बजे होगी और फिर शादी का मुहूर्त शुरू होगा। अनंत और राधिका रात 9:30 बजे लग्न विधि के पवित्र समय में शादी के बंधन में बंध जाएंगे। इसके बाद 14 जुलाई, 2024 को युगल मंगल उत्सव मनाएंगे, जो उनका रिसेप्शन है। अनंत और राधिका का विवाह समारोह जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगा और समारोह के लिए ड्रेस कोड पारंपरिक भारतीय है।