India News (इंडिया न्यूज़), Anant-Radhika Wedding: 12 जुलाई 2024 को ऐशिया के सबसे बड़े बिजनेस मैन मुकेश आंबानी के छोटे बेटे अनंत आंबानी भी घोड़ी चड़ गए। अनंत 12 तारिक को राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंद चुके है। अनंत और रधिका की शादी की तैयारियां काफी दिनो से चल रहे है। आए दिन सोशल मिडिया पर उनकी शादी से जुड़ी खबरे आती रहती है। अनंत की शादी पूरी रस्में रिवाजो से हुई है। ऐसे में अनंत की शादी में एक ऐसी घटना हुई है जिसने सब को हंसी का पात्र बना दिया है। चलिए जानते है वह घटना के बारे में।
- दोस्तों ने अनंत की शादी में की मस्ती
- इस तरह से मांगा शगुन
अंनत को नही करने दी एंट्री
हिंदु रिती रिवाजो में जब दुल्हे की एंट्री होती है तब दुल्हन के रिशतेदार उन्हे द्वार पर रोक कर उस से पैसे मांगते है। कुछ ऐसा ही अनंत के साथ भी हुआ मगर एक टव्सिट के साथ। अनंत जब घोड़ी पर राधिका को अपने साथ ले जाने के लिए आए तो उनके दोस्त हार्दिक, वीर, शिखर ने उनका रास्ता रोक दिया और जमीन पर लेट कर डांस करने लगे। साथ ही में तीनो ने अनंत से शगुन के पैसो की भी डिमांड करी। Anant-Radhika Wedding
फीस या सिफारिश से नहीं भिक्षा मांग के स्कूल में मिलता है एडमिशन, सनातनी परंपरा का है बोलबाला
अंनत और राधिका दिखे बेहद खुश
अंनत और राधिका की शादी की तस्वीरे सोशल मिडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। शादी के दौरान अंनत और राधिका बहुत ही खुश दिख रहे थे। वह दोनों ही एक दूजे के प्यार में खोए हुए दिख रहे है। फोटोज में दोनो मुस्कराते हुए दिख रहे है। साथ ही में आपको यह भी बता दे की अंनत राधिका का हाथ पकड़कर मंडप तक ले गए।
Indian 2 Box Office Collection Day 1: Kamal Haasan ने फिर किया कमाल, पहले दिन करोड़ों का बिजनेस पूरा
बॉलीवुड सेलीब्रटी ने लगाए चार चांद
अंनत और राधिका की शादी बालीवुड के बड़े-बड़े सितारो ने पूरे जश्न को एक दम रोमांचक कर दिया था। इस जश्न में सलमान खान, शहारुख खान, रणवीर सिंह समेत रजनीकांत ने भी ठुमके लगाए। इनके आलावा दुल्हे की मां नीता आंबानी और बहन ईशा आंबानी के डांस की वीडियो भी काफी वायरल हो रही है।