India News(इंडिया न्यूज), Anant Ambani Radhika Merchant: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी ने 12 जुलाई, 2024 को उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंध गए। अनंत अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज में एक बेहद ही अहम रोल निभाते हैं, और राधिका मर्चेंट उनके परिवार की कंपनी, एनकोर हेल्थकेयर में मार्केटिंग निदेशक हैं। वे 2017 में एक कैज्युल फ्रेंड के माध्यम से मिले और तब से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
2023 में, अनंत अंबानी ने राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर की यात्रा के दौरान राधिका को शादी के लिए प्रपोज किया। उनके लौटने पर, परिवारों ने जनवरी 2023 में गोल धना समारोह में अनंत और राधिका के सगाई समारोह की मेजबानी की। इस साल, जोड़े ने 1-3 मार्च, 2024 को जामनगर, गुजरात में भारत के अब तक के सबसे ग्रैंड प्री-वेडिंग समारोह की मेजबानी की गई। इसके बाद, वे 29 मई से 1 जून, 2024 तक भूमध्य सागर में दूसरे प्री-वेडिंग क्रूज़ पर निकले, जिसका समापन जुलाई 2024 में सबसे शानदार तीन दिवसीय शादी समारोह में हुआ। उनकी शादी सभी सही कारणों से वायरल हो गई!
सड़कों पर इस हालत में नजर आई Jasmine Bhasin, वायरल वीडियो की सच्चाई आई सामने
सिन्दूर सेरेमनी की पिक्चर्स हो रही हैं तेज़ी से वायरल
यूँ तो शादी से लेकर रिसेप्शन तक की हर एक पिक्चर ने सोशल मीडिया पर अबतक तहलका मचाया हुआ हैं लेकिन इन दिनों एक तस्वीर ऐसी भी हैं जो काफी देखने को मिल रही हैं या यूँ कहे काफी वायरल हो रही हैं। जी हाँ! और वो तस्वीर है अनंत और राधिका के सिन्दूर सेरेमनी की हैं जिसमे ये ब्यूटीफुल सा कपल बेहद ही सूंदर और प्यारा नज़र आ रहा हैं।
Aishwarya नहीं इस एक्ट्रेस के प्यार में लट्टू थे Abhishek Bachchan, कर ली थी सगाई
दोस्तों और कैंडिडेट्स से लेकर साझेदारों तक जिसके बाद एक लम्बा समय तय कर अब जीवनसाथी तक, अनंत और राधिका ने एक लंबी जर्नी तय की है। और ये सब कुछ उनकी इन प्यारभरी तस्वीरों में साफ़ देखने को मिल रहा हैं।