India News (इंडिया न्यूज़),  AR Grand Reception Look: राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी किसी शाही समारोह से कम नहीं थी। इस जोड़े ने 12 जुलाई को अपने परिवार और दोस्तों से सजी महफिल में गुजराती समारोह में शादी के बंधन में बंध गए। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के दूसरे दिन शुभ आशीर्वाद मनाया गया, जो एक पारंपरिक समारोह है जिसमें जोड़े को बड़ों और देवताओं से आशीर्वाद मिलता हैं।

इस फंक्शन के खत्म होने के बाद आज यानी 14 जुलाई को कपल के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट किया गया। जिसमे फिल्मी दुनिया से लेकर खेल जगत तक कई बड़ी हस्तियों को न्योता दिया गया हैं। साथ ही दूल्हे की माँ यानि नीता अम्बानी ने खुद पापराज़ी को न्योता दिया और उनका बड़े ही प्रेमपूर्वक स्वागत भी किया। और अब जिसका सबको बेसब्री से इंतज़ार था वो घडी भी आख़िरकार आ ही गई जब दूल्हा-दुल्हन का भी लुक आया सामने।

AR Grand Reception: रिसेप्शन पार्टी से सामने आया ‘Nita Ambani’ का लुक, दिखी बला की खूबसूरत!

सामने आई अनंत-राधिका की पहली झलक

जी हाँ आपने सही सुना कोई भी फंक्शन क्यों ना हो सबकी नज़रे तो शाम के मैन होस्ट यानि दूल्हा-दुल्हन पर ही तिकी रहती हैं तो अब बता दे की अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेंट का लुक भी उनके रिसेप्शन पार्टी से सामने आ चूका हैं जिसमे उन्हें गाड़ी से निकलते हुए मीडिया की नज़रो ने कैद कर लिया। इस दौरान कुछ झलकियों में ही दोनों नज़र आ सकें लेकिन जिसमे देखने मिला की दुल्हनिया गोल्डन कलर के लहंगे में और ग्रूम अंत ब्लू कलर के इंडो वेस्टर्न में नज़र आये।

AR Grand Reception: बाबा ‘Ram Bhadracharya’ जी का आशीर्वाद लेते नज़र आये ‘The Great Khali’, फैंस हुए इम्प्रेस!