India News (इंडिया न्यूज़), Anant-Radhika Reception: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने शानदार तरीके से अपनी शादी को पूरा कर लिया है। जिसमें अंबानी परिवार के साथ पूरा बॉलिवुड और कई बड़े दिग्गजों को देखा गया। बता दें कि अब शादी पूरी हो चुकी है लेकिन अभी भी परिवार की पार्टी थमने का नाम नहीं ले रही। ऐसे में दूसरा रिसेप्शन रखा गया। जिसके अंदर कई प्यार मोमेंट्स को देखा गया जब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

  • अनंंत राधिका की रिसेप्शन से पृथ्वी का वीडियो हुआ वायरल
  • इस हरकत ने सभी को कियया दिवाना

सबसे छोटे अंबानी की हरकत

बता दे कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसके अंदर सबसे छोटे अंबानी यानी कि पृथ्वी अंबानी को देखा जा सकता है। पृथ्वी को माइक पर कुछ बातें करने के लिए बुलाया गया लेकिन वह अपनी मस्ती में मगन दिखते हैं। वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि पृथ्वी आते ही पहले गिर गए और फिर माइक लेकर खेलने लगे वह बात ना करते हुए ज्यादातर खेलने की कोशिश कर रहे थे। यह वीडियो आप सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। वहीं वीडियो के अंदर पृथ्वी को जय श्री कृष्ण बोलेते हुए देखा गया। Anant-Radhika Reception

पवन देव क्यों है संसार के लिए जरूरी, इस तरह की थी पुत्र हनुमान की रक्षा

कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने किया इस तरह रिएक्ट

इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर भी लगातार यूजर्स के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। जो काफी मजेदार है एक शख्स ने लिखा, “भाई को बिल्कुल अंदाजा नहीं है कि वह कौन सी जिंदगी जी रहा है” वहीं दूसरे ने लिखा, “बेटा थोड़ा एटीट्यूड में रहा करो भारत के सबसे अमीर आदमी हो” वही एक और शख्स ने लिखा, “लगता है पृथ्वी दूसरे ग्रह से आया है” वही एक और शख्स का कमेंट आया, “बच्चे हमेशा बच्चे ही रहेंगे वह अमीर हो या गरीब” एक और मजेदार कमेंट देखा गया, “यह वह बच्चा है जो हर शादी को खराब करता है”

विदेश India Aid Palestine: भारत ने फिलिस्तीनी शरणार्थियों की मदद, पहली किश्त में भेजी 2.5 मिलियन डॉलर