Ananya Panday In Transparent Deress

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। इन दिनों अनन्या पांडे (Ananya Panday) पर बोल्डनेस फीवर चढ़ा हुआ है। वह आए दिन बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं। बीती रात अनन्या पांडे बोल्डनेस के चक्कर में कुछ अजीब सा फैशन (Ananya Panday weird look) कैरी किए नजर आईं। उनकी ये ड्रेस थी तो खूबसूरत लेकिन उनका ये फैशन लोगों की समझ नहीं आया। दरअसल, अनन्या पांडे बीती रात धर्मा प्रोडक्शंस के सीईओ अपूर्व मेहता के जन्मदिन की पार्टी में देखा गया। अब उनका ये लुक जमकर वायरल हो रहा है।

Ananya Panday In Transparent Deress Ananya Panday In Transparent Deress 

Ananya Panday In Transparent Deress

ऐसा है अनन्या पांडे का ये लुक
अनन्या पांडे (Ananya Panday) की इस ड्रेस की बात करें तो यह ड्रेस फरहान अख्तर की पार्टी में मलाइका की ड्रेस से काफी मिलती जुलती नजर आ रही है। इस ड्रेस में एक मोनोकनी जैसी ड्रेस के ऊपर से डिजाइन किया हुआ एक ट्रांसपेरेंट फॉल नजर आ रहा है, जो भी हो अनन्या इस ड्रेस में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं।

Also Read: कहर ढा रहीं ‘बच्चन पांडे’ की ये हसीना, दिल थामकर देखें PHOTOS

लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स
अनन्या का इस ड्रेस में एक वीडियो सेलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर किया है। इस वीडियो पर अब लोग अनन्या को ट्रोल कर रहे हैं। यहां एक ने लिखा है, ‘पैंट तो पहन लेतीं।’, दूसरे ने लिखा, ‘बुरी तरह से हॉलीवुड को कॉपी किया.’, एक शख्स ने इस ड्रेस को डिजास्टर बताया है तो वहीं एक ने तो इसे मॉर्डन स्विमसूट तक कह डाला है।

ईशान खट्टर भी पार्टी में पहुंचे
ईशान खट्टर और अनन्या पांडे के रोमांटिक कनेक्शन को लेकर काफी समय से अफवाहें हैं। हालांकि उन्होंने कभी भी अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की है, लेकिन उनकी एक साथ बार-बार नजर आना, अनन्या का शाहिद कपूर के घर का लगातार दौरा और एक-दूसरे के सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट करने वाले दो लवबर्ड्स फैंस को हिंट देते हैं कि वे डेटिंग कर रहे हैं। बीती रात दोनों को धर्मा प्रोडक्शंस के सीईओ अपूर्व मेहता के जन्मदिन की पार्टी में देखा गया। ऐसा लग रहा था कि पार्टी का कलर-कोड डार्क कलर का था और ईशान और अनन्या ने इसे अच्छी तरह से फॉलो किया।

Also Read:Kareena Kapoor & Kajol Devgan Snapped At Mehboob Studio Bandra Exclusive

इन फिल्मों में आएंगे नजर
काम के मोर्चे पर, अनन्या को हाल ही में शकुन बत्रा की ‘गहराइयां’ में देखा गया था। वह अगली बार पुरी जगन्नाथ की अखिल भारतीय फिल्म ‘लाइगर’ में विजय देवरकोंडा के साथ नजर आएंगी। दूसरी ओर, ईशान खट्टर के पास पाइपलाइन में ‘फोन भूत’ है जिसमें कैटरीना कैफ और सिद्धांत चतुर्वेदी भी हैं। वह राजा कृष्ण मेनन की ‘पिप्पा’ में मृणाल ठाकुर और प्रियांशु पेन्युली के साथ भी दिखाई देंगे।

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube