Aryan Drug Case
इंडिया न्यूज, मुम्बई:

क्रूज पर रेव पार्टी एवं ड्रग केस में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब इस केस में एक्ट्रेस Ananya Pandey का नाम भी सामने आने लगा है। आज सुबह एनसीबी की टीम ने शाहरुख खान के घर मन्नत में छानबीन की थी तो वहीं एक्ट्रेस अनन्या पांडे के घर भी उन्हें समन देने गई थी। अनन्या को आज दोपहर NCB ने पूछताछ के लिए समन दिया था, जिसके बाद Ananya Pandey पिता चंकी पांडे और एक वकील के साथ लगभग 3.30 बजे अपने घर से एनसीबी दफ्तर के लिए निकली।

Also Read : NCB ने अनन्या को दोपहर 2 बजे पेश होने का दिया समन, शाहरुख के घर भी पहुंची टीम 

Electric Device जमा करवाने का दिया नोटिस

वहीं दूसरी ओर NCB की टीम ने शाहरुख खान के बंगले मन्नत के घर पर भी छानबीन की। एनसीबी के हाथ आर्यन खान की वाट्सएप चैट लगी थी जिसमें बताया जा रहा है कि आर्यन खान और अनन्या पांडे डग्स से संबंधित बातचीत कर रहे हैं। इसी सिलसिले में NCB की टीम मन्नत पहुंची। बताया जा रहा है कि टीम ने शाहरुख खान के घर से एक फोन जब्त किया है।

टीम के अधिकारी वीवी सिंह ने बताया कि आर्यन से संबंधित कुछ पेपर वर्क पूरे करने के लिए उनके घर पहुंचे थे। टीम ने आर्यन के घर एक नोटिस दिया है, जिसमें लिखा है कि अगर उनकी कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परिवार के पास है तो उसे जमा करा दें।

Connect With Us : Twitter Facebook