India News (इंडिया न्यूज़),Andhra Pradesh,आंध्रा प्रदेशः तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर से देखने को मिला। जहां आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के पूर्वी गोदावरी जिले के मादिकी राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह 4 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसके चलते 4 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी वहीं 6 अन्य लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि, ये हादसा एक कार और ट्रक (मालवाहक) के बीच हुआ है। दोनों वाहनो की जोरदार टक्कर हो गई। वहीं मृतको में एक कार चालक और 3 मालवाहक वाहन में यात्रा कर रहे लोग शामिल है।
तेज रफ्तार कार ने ट्रक में मारी टक्कर
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए सर्कल इंस्पेक्टर रजनी कुमार ने बताया कि, ये घटना सुबह करीब 4 बजे हुई है। जहां एक कार सीधा मालवाहक वाहन में जा घुसी। इससे कार चालक सहित चार लोगों की मौत हो गई। मृतक को पोस्टमॉर्टम के लिए मंडपेटा इलाके के अस्पताल में भेज दिया गया है। वहीं, घायलों को राजमुंदरी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसके बाद सर्किल इंस्पेक्टर ने कहा कि, हमने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।
ये भी पढ़े
- तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा दाम किए जारी, इन शहरों में बदलें रेट
- कांवड़ यात्रा में अपने साथ ले जाना ना भूलें ये जरूरी दस्तावेज, नहीं तो प्रवेश पर लग सकती है रोक