इंडिया न्यूज, चंडीगढ़ :
पंजाब के स्कूल शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार ने स्कूल प्रमुखों को आंगनबाड़ी वर्करों और हेल्परों को बनता सम्मान देने के निर्देश जारी किए हैं। इसकी जानकारी देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि स्कूल शिक्षा सचिव ने इस संबंध जिला शिक्षा अफसरों और स्कूल मुखियों को पत्र जारी कर दिया है। प्रवक्ता के अनुसार बहुत से स्कूलों में आंगनबाड़ी सेंटर चल रहे हैं और आंगनबाड़ी वर्करों की तरफ से प्री-प्राइमरी स्कूलों में दाखिले बढ़ाने के लिए प्रभावी भूमिका निभाई जा रही है। स्कूल शिक्षा सचिव ने स्कूल मुखियों को आंगनबाड़ी वर्करों और हेल्परों के साथ तालमेल करने और उनके साथ सहयोग की भावना पैदा करने के लिए हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी वर्करों के बच्चों की पढ़ाई में विशेष भूमिका है। अगर आंगनबाड़ी वर्करों को स्कूल में कोई समस्या आती है तो इसका हल मिलजुल कर किया जाए। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों के विकास के लिए साझा तौर पर किए प्रयास ही सार्थक नतीजे दे सकते हैं।