Entertainment News:
टीवी का पॉपुलर शो ‘भाबीजी घर पर है’ की शुभांगी अत्रे उर्फ अंगूरी भाभी को लोग खूब पसंद करते हैं इस बात में कोई दो राय नहीं है कि अभीनेत्री शुभांगी की जबरदस्त फैन फॅालोइंग है। बता दें शुभांगी सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं, और अपने फैंस को पल -पल की खबर देती रहती हैं। ऐसे में शुभांगी ने एक ऐसी खबर दी है जिसे सुनने के बाद आप भी हैरन हो जाएंगे दरअसल शुभांगी अत्रे संग ऑनलाइन फ्रॉड यानी की ठगी हो गई है।
मीडिया से बातचीत में शुभांगी अत्रे ने पूरे मामले की जानकारी दी। शुभांगी अत्रे ने कहा कि 8 सितंबर को मैं अपने को मैं अपने लिए ऑनलाइन कुछ चीजें ऑर्डर कर रही थी। जहां से मैं ऑर्डर कर रही थी, वह जाना-माना ऑनलाइन फैशन ऐप है। मैंने ऑर्डर किया और मेरे पास तुरंत एक कॉल आई। उन्होंने मेरे घर का पता कन्फर्म किया और पूछा कि मैं उनकी वेबसाइट से पिछले तीन साल से शॉपिंग कर रही हूं, मेरा कैसा एक्स्पीरियंस है। इसके साथ ही उन्होंने मेरे को मेरी ऑर्डर डिटेल्स भी बताई। मुझे वह कॉल काफी ठीक लगी। मुझे कहीं से भी यह नहीं हुआ कि मेरे साथ कुछ ऐसा होने वाला है। उनके पास मेरी सारी डिटेल्स थीं, जो एक कंपनी के पास होती हैं। पहले दो लड़कियों ने मेरे से बात की, इसके बाद कॉल पर दो लड़के जुड़े।
शुभांगी अत्रे ने आगे बताया कि उन दोनों ही लड़कों ने मुझे कहा कि मैं उनकी प्रीमियम मेंबर हूं। ऐसे में वह मुझे एक प्रोडक्ट फ्री देना चाहते हैं। मैं इस तरह की चीजें इग्नोर करती हूं, क्योंकि मेरे पास इस तरह की कॉल्स काफी आती हैं, लेकिन ये मुझे सही लगी इसलिए मैंने हांमी भर दी। मुझे इन लोगों ने कुछ विकल्प दिए, जिसमें से मुझे खुद के लिए एक चीज चुननी थी। उसके बाद मुझे इन लोगों ने कहा कि मुझे केवल जीएसटी अमाउंट देना होगा। मैंने जीएसटी अमाउंट दिया और कई सारी ट्रांजेक्शन हुईं। मेरे अकाउंट से पैसा निकल लिया गया।
बता दें शुभांगी अत्रे को उसी समय महसूस हुआ कि उनके साथ ठगी हो गई है। ऐसे में एक्ट्रेस ने अपने सारे एटीएम कार्ड्स ब्लॉक कराए। शुभांगी अत्रे ने कहा कि मुझे लगा ही नहीं कि ऐसा कुछ होगा मेरे साथ, क्योंकि मेरे पास उनकी ऑफीशियल वेबसाइट से मैसेजेज आ रहे थे। लेकिन जब कुछ ट्रांजेक्शन हुईं तो मुझे पता लग गया कि मैं ठगी जा चुकी हूं। मैंने तुरंत अपने कार्ड्स ब्लॉक कराए। शुभांगी अत्रे अपने सभी फैन्स और फॉलोअर्स को इसके बारे में सतर्क करते हुए कहती हैं कि इस तरह की कॉल्स न लें और न ही विश्वास करें। जागरूकता इसके बारे में फैलाना बहुत जरूरी हो गया है। आजकल बहुत ऑनलाइन ठगी हो रही है।
ये भी पढ़ें – कनिका मान बिना ब्लाउज के साड़ी में आईं नजर, बोल्ड लुक के चलते हुई ट्रोल
Kalashtami Katha 2024: हिंदू धर्म में दीर्घायु का दिन शक्ति और साहस का प्रतीक है।…
Horoscope 23 November 2024: 23 नवंबर, शनिवार को वेशी योग बन रहा है। क्योंकि, शुक्र…
ICC Meeting For Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच ख़राब रिश्तों का असर…
Indian Army Chief: भारतीय सेना को विदेशों में बड़ी सम्मान के नजर से देखा जाता…
आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…
Exercise For Men: पुरुषों में होने वाली सारी समस्याओं को दूर करने के लिए 5…