इंडिया न्यूज,चंडीगढ़ :
पंजाब कांग्रेस में चल रहा घमासान अभी थमता नजर नहीं आ रहा है। तीन दिवसीय चंडीगढ़ प्रवास के दौरान पंजाब के कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू खेमे के मंत्रियों ने दूरी बनाए रखी। नाराज मंत्री सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को पद से हटाने पर अड़े हैं। हालांकि हरीश रावत ने इस पर कहा है कि अच्छा ही हुआ कि नाराज मंत्री उनसे नहीं मिले। उन्होंने कहा, अगर वे मेरे से मिलते तो दोबारा बखेड़ा खड़ा हो जाता। पंजाब प्रभारी ने मेरे लिए वह नाराज मंत्री नहीं सिर्फ मंत्री ही हैं। रावत ने कहा कि वैसे अच्छा ही हुआ कि वह मुझसे नहीं मिले, नहीं तो मेरी दो दिनों की मेहनत पर पानी फिर जाता। मुझसे मुलाकात न करके उन्होंने समझदारी दिखाई है। हालांकि उन्होंने कहा कि इन दो दिन में कुछ लोगों ने मुझसे मुलाकात कर भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा की है। नवजोत सिंह सिद्धू खेमे के नाराज मंत्रियों में प्रमुख रूप से तृप्त बाजवा, सुखजिंदर सिंह रंधावा, सुखविंदर सरकारिया शामिल हैं। ये तीनों मंत्री खुलकर रावत के समक्ष पंजाब में नेतृत्व परिवर्तन की मांग कर चुके हैं, हालांकि रावत ने उनकी इस मांग को सिरे से खारिज कर दिया है। बता दें कि गुरुवार को भी पंजाब प्रभारी हरीश रावत की बैठकों का दौर जारी रहा। पंजाब भवन में हरीश रावत से कैबिनेट मंत्री अरूणा चौधरी, कार्यकारी प्रधान कुलजीत नागरा, विधायक अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग व अन्य नेताओं ने मुलाकात की। इस दौरान संगठन विस्तार को लेकर रावत ने सभी से चर्चा की।
Russia Ukraine War: यूक्रेन ने रूस के शहर कजान की एक इमारत पर बड़ा ड्रोन…
India News (इंडिया न्यूज),Syria: सीरिया में तख्तापलट के बाद पूरी दुनिया इस बात को लेकर…
India News (इंडिया न्यूज़),Lalu Prasad Yadav: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रोहतास जिले के दावत…
प्राकृतिक सौंदर्य में चार चांद लगाएगा ओपन एयर थिएटर India News (इंडिया न्यूज),Bihar: बिहार पर्यटन…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan Reaction On PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (21 दिसंबर,…
एनडीए में नीतीश की भूमिका पर सवाल India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: राष्ट्रीय जनता…