इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Anil Ambani And Tina Ambani Son Anmol Ambani Pre Wedding Functions: बिजनेसमैन अनिल अंबानी और टीना अंबानी का बड़ा बेटा जय अनमोल अंबानी (Anmol Ambani) गर्लफ्रेंड कृषा शाह (khrisha shah)
के साथ शादी के बंधन में बंधने (Anmol Ambani and khrisha shah wedding) जा रहा है। दोनों की शादी आज यानी रविवार 20 फरवरी को होगी। दोनों की शादी का सेलिब्रेशन सनडाउनर पार्टी के साथ शुरू हुआ था।

बीते दिन कपल की मेहंदी सेरेमनी आयोजित की गई थी, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। अब होने वाली दुल्हन कृषा शाह की हल्दी और चूड़ा सेरेमनी की फोटोज भी सामने आई। ये सेरेमनी बीती रात हुई। वहीं, होने वाले सास यानी टीना अंबानी के कुछ वीडियोज सामने आए है, जिसमें वे बेटे की शादी की कुछ रस्मों को निभाती नजर आ रही है। इस दौरान वे अपने रिश्तेदारों संग मस्ती भी करती नजर आई।

Anmol Ambani and khrisha shah wedding

वहीं सामने आए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि चांदी की थाली के सामने बैठ टीना अंबानी शादी से जुड़ी कुछ रस्में निभाती नजर आ रही है। इस दौरान उन्होंने लाल-गोल्डन रंग की बनारसी साड़ी कैरी कर रखी है। नौ लक्खा हार, मांग में सिंदूर, माते पर बिंदी और कानों में झुमके पहन टीना बेहद खूबसूरत नजर आ रही है।

आपको बता दें कि टीना के बेट अनमोल की सनडाउनर पार्टी और मेहंदी रस्म के बाद शनिवार को हल्दी की रस्म का आयोजन किया गया। कृषा शाह की बहन नृति शाह ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दुल्हन की हल्दी सेरेमनी से जुड़े कई वीडियो शेयर किए है। वहीं आपको बता दें कि आपको बता दें कि कृषा शाह lovenotfear नाम से मेंटल हेल्थ अवेयरनेस कैंपेन चला रही हैं, जो कोरोना के बाद के मनोवैज्ञानिक बदलावों पर आधारित है। वे Dysco  नाम की संस्था की क्रिएटर और फाउंडर हैं।

Read More: Kangana Ranaut Statement On Movie Mafia Of Film Industry कहा- ‘इस शुक्रवार 200 करोड़ हो जाएंगे राख’

Read More: Priyanka Chopra Remembers Her Father एक्ट्रेस ने पैरेंट्स की एनिवर्सरी पर पापा को किया याद

Read More: Aanupamaa Fame Rupali Ganguly Latest Photoshoot ब्लू कलर की काफ्तान ड्रेस में सुपर कूल दिखी रुपाली गांगुली

Connect With Us:-  Twitter Facebook