India News (इंडिया न्यूज़), Anjali Merchant: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी अब ‘सदी की शादी’ बन गई है। अंनत अंबानी ने 12 जुलाई, 2024 को अपने परिवार और दुनिया भर से आए लोगों की मौजूदगी में अपनी गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट से शादी की है। जहां लोग इस शादी के बारे में बात करना बंद नहीं कर सकते, वहीं एक और पहलू जिसने सभी का ध्यान खींचा है, वह है परिवार की महिलाओं का फैशन गेम।
- अंजलि मर्चेंट का रिस्पेशन लुक
- बहन के रिस्पेशन पर पहना शादी का लंहगा
अंजलि मर्चेंट का रिस्पेशन लुक
अंबानी और मर्चेंट परिवारों की महिलाओं ने दुनियाभर का ध्यान अपने फैशन की ओर खीचा। उन्होंने अपनी ज्वैलरी और कपड़ों को फिर से पहनकर और यहां तक कि उन्हें एक-दूसरे के साथ बदलकर भी मिसाल कायम की है। हाल ही में हमें पता चला कि दुल्हन राधिका मर्चेंट की बहन अंजलि ने अपनी शादी के लहंगे का नया वर्जन पहना है।
अनंत और राधिका के मंगल उत्सव यानी उनकी शादी के रिसेप्शन के लिए अंजलि मर्चेंट ने एक बार फिर अपनी शादी का लहंगे को दोबारा पहना था, जिसे क्रेशा बजाज ने मौके के हिसाब से नया लुक दिया। दुल्हन की बहन के आउटफिट में भारी सीक्विन वाला लहंगा और हेमलाइन पर टैसल डिटेलिंग वाला ब्लाउज शामिल था।
Anant Ambani ने अपनी शादी में किया धीरूभाई अंबानी को शामिल, दादा की याद में पहनी ये खास चीज
बहन के रिस्पेशन पर पहना शादी का लंहगा
अंजलि के शादी के कपड़ों का तब और अब का वीडियो शेयर करते हुए क्रेशा ने लिखा, “दुल्हन की यात्रा का हिस्सा बनना बहुत खास होता है। 2020 में हमने अंजलि के लिए सबसे खूबसूरत लवस्टोरी लहंगे में से एक डिज़ाइन किया था, और 2024 में हमें रिसेप्शन के लिए इस सदाबहार लहंगे को और भी ग्लैमरस बनाने का मौका मिला! क्योंकि लवस्टोरी कभी खत्म नहीं होती…”